सुबह की सैर पर निकलीं कांग्रेस सांसद से चेन छीनतई

सुबह की सैर पर निकलीं कांग्रेस सांसद से चेन छीनतई

दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि सुबह की सैर पर निकलीं कांग्रेस सांसद की चेन छीन ली गई

नई दिल्ली : दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि सुबह की सैर पर निकलीं कांग्रेस सांसद की चेन छीन ली गई. ये चेन स्नेचिंग की घटना दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में हुई जो सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. जहां तमाम सरकारी ऑफिस मौजूद है और सुरक्षा बंदोबस्त भी एकदम चाक-चौबंद रहते हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता के गले से सरेआम चेन छीनकर ले जाना दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
मैं चिल्लाई लेकिन...
तमिलनाडु कांग्रेस सांसद आर. सुधा ने एनडीटीवी से कहा आज सुबह 6 बजे, तमिलनाडु भवन से 500-600 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई. मैं चिल्लाई लेकिन उसने मेरी चेन छीन ली. मैंने स्पीकर को शिकायत दी है. पुलिस को शिकायत दी है और शिकायत ले ली है. मैंने गृह मंत्रालय को शिकायत भेज दी है. कांग्रेस सांसद ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी साथी सांसद, डीएमके की रजती के साथ पोलिश दूतावास के पास सैर पर निकली थीं.
गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
कांग्रेस सांसद ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की देखरेख करने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी एक पत्र लिखा और कहा कि स्कूटर पर सवार हेलमेट पहने एक व्यक्ति ने उनकी चेन छीन ली. चेन छीनने वाले उनकी दूसरी दिशा से पास आया और मेरी सोने की चेन छीनकर भाग फरार हो गया. कांग्रेस सासंद ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि क्योंकि वह दूसरी दिशा से धीरे-धीरे आ रहा था, इसलिए मुझे इस तरफ का कोई शक नहीं हुआ कि वह चेन स्नैचर हो सकता है. 
हम मदद के लिए चिल्लाए...
कांग्रेस सांसद ने बताया कि जैसे ही उसने मेरी गर्दन से चेन खींची, मेरी गर्दन पर चोटें आईं. हालांकि मैं किसी  गिरने से जरूर बच गई और तब हम दोनों मदद के लिए चिल्लाए. कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन्होंने इस बारे में पेट्रोलिंग वाली गाड़ी को बताया, लेकिन पुलिस ने उस हिसाब से कार्रवाई नहीं की.

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News