ग्रामीण क्षेत्र में 40 दिन व्यापी प्राथमिक चिकित्सा शिविर
चश्मों का निःशुल्क वितरण
कोलकाता : राज्य की प्रसिद्ध सेवा संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्कल द्वारा हमीरागाछी स्थित संस्था के चिकित्सालय से चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया। माल्या स्टेशन के निकट ग्राम क्षेत्र में संस्था लगातार सेवा कार्य करती रहती है, इसी श्रृंखला में यह एक उत्तम सेवा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 62 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्में वितरित किये गये। ज्ञात रहे कि यह वितरण 40 दिन व्यापी प्राथमिक चिकित्सा शिविर के मध्य संचालित हुआ। संस्था गत 10 जुलाई 2025 से इसी स्थान पर श्रवण माह के उपलक्ष्य में यह चिकित्सा शिविर का आयोजन की है जो 18 अगस्त तक चालू रहेगा। जिसमें लाखों कांवड़ियों की सेवा की जाएगी। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के निर्देश पर संस्था लगातार सेवा कार्य के नए आयामों को छू रही है। सेवा परमो: धर्म: की भावना को आत्मशक्त करके संस्था सभी कार्यों को संपन्न करते आ रही है। अध्यक्ष पवन बंसल के साथ संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ( नीम का थाना), मनीष धानुका, सुभाष गोयनका, महेश गोयनका, महेश काबरा, संजय थरड, पवन बैद, अरुण झुनझुनवाला, अनु मिश्र आदि की उपस्थित एवं योगदान से शिविर सुचारू रूप से संपन्न हुआ। यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान ( चीकू भाई ) ने दी।
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।