ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करवाना विपक्ष की गलती

उन्होंने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी , संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री का सम्मान

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करवाना विपक्ष की गलती

दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार को  एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई| इसमें एनडीए सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया|

नयी दिल्ली  : दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में मंगलवार को  एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई| इसमें एनडीए सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया| रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम को हार पहनाया| सांसदों ने हर-हर महादेव, भारत माता की जय के नारे लगाए| पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित भी किया| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  पीएम ने कहा, संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करके विपक्ष ने गलती की| इसमें उनकी ही फजीहत हुई| विपक्ष अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने में माहिर है| विपक्ष रोज ऐसी चर्चा कराए, हम इस फील्ड में माहिर हैं|
प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार में वोटर्स लिस्ट रिविजन के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है| देश की जनता सब देख रही है|  पीएम ने अमित शाह की भी तारीफ की और कहा कि वे अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले केंद्रीय गृह मंत्री हैं| एनडीए सांसदों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पास किया गया| इसमें कहा गया कि सैन्य शक्ति और मजबूत नेतृत्व के जरिए इंसाफ हुआ| भारत आतंकवाद को न तो भूलता है और न ही कभी माफ करता है| मानसून सत्र शुरू होने के बाद एनडीए सांसदों की पहली बैठक में पीएम मोदी नए सांसदों से भी मिले| बैठक में भाजपा और उसके सभी सहयोगी दलों के सभी सांसदों का शामिल होना अनिवार्य था| सांसदों को एनडीए सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर, 11 साल, 11 बड़े फैसले शीर्षक वाली किताब दी गई|
21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के दौरान एनडीए सांसदों की यह पहली बैठक थी| वहीं, जून 2024 में केंद्र में तीसरी बार वापसी के बाद किसी संसद सत्र के दौरान एनडीए सांसदों की यह दूसरी बैठक थी|
क्या है ऑपरेशन सिंदूर? 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे| इसके जवाब में भारत ने 7 मई को रात डेढ़ बजे ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था| सेना ने देर रात 1:51 बजे सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर कहा- इंसाफ हो गया| साथ में ऑपरेशन सिंदूर की फोटो भी शेयर की|

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News