ट्रंप के टैरिफ पर कांग्रेस सांसद ने कहा हम ट्रंप के भरोसे रोटी नहीं खा रहे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया था |
निज संवाददाता। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ़ लगाने का ऐलान किया था.
इसे लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाचार एजेंसी से कहा, वह कल 100 फ़ीसदी भी टैरिफ़ लगा सकते हैं. जिस तरह से हमारी चुप्पी और ख़ामोशी है, वो तो एकतरफ़ा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, हम ट्रंप के भरोसे रोटी नहीं खा रहे हैं. अगर ट्रंप के भरोसे रोटी चलती तो ईरान के लोग भूखे मर गए होते. ईरान ने अपने आपको साबित कर दिया और हमें भी साबित करना चाहिए.
इमरान मसूद ने कहा, हम इतना बड़ा देश हैं. हमें उत्पादन आधारित अर्थव्यवस्था को देश में लागू करना चाहिए. पर्यटन क्षेत्र को हमें विकसित करना चाहिए.
उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि हमें आत्मनिर्भर दिखाना नहीं है, आत्मनिर्भर बोलना नहीं है, आत्मनिर्भर बनना है