पंडित नर्स सरला भट्ट के मर्डर केस में यासीन मलिक के घर रेड
-श्रीनगर में 8 ठिकानों पर एसआईए की दबिश
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को श्रीनगर में 8 स्थानों पर रेड की| यह कार्रवाई 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या के मामले में की गई है|
श्रीनगर : स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एसआईए) ने मंगलवार को श्रीनगर में 8 स्थानों पर रेड की| यह कार्रवाई 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या के मामले में की गई है| अप्रैल 1990 में हुई इस हत्या की जांच के लिए यह पहली बार है जब एसआईए ने रेड की है| सूत्रों ने बताया कि यह मामला उस समय का है जब कश्मीरी पंडितों पर हमलों की कई घटनाएं सामने आई थीं| उपराज्यपाल प्रशासन ने कुछ समय पहले 1990 के शुरुआती दशक में हुए कश्मीरी पंडित के कई हत्याकांड के मामलों को फिर से खोलने का फैसला लिया था| इसी फैसले के तहत एसआईए ने यह कार्रवाई शुरू की है| श्रीनगर के मैसूमा इलाके में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक के आवास पर भी रेड की गई है| इनके अलावा जिन स्थानों पर रेड हुई, उनमें से ज्यादातर जेकेएलएफ के पूर्व कमांडरों के ठिकाने बताए जा रहे हैं|
एसआईए जिन लोकेशंस पर छापेमारी कर रही है उनमें आतंकवादी यासीन मलिक, जावेद नलका, पीर नूर उल हक शाह, अब्दुल हमीद शेख, बशीर अहमद गोजरी, फिरोज अहमद खान और गुलाम मोहम्मद टपलू के घर भी छापेमारी में शामिल हैं| खबर के मुताबिक, 1990 के शुरुआती दशक में नर्स सरला भट्ट का अपहरण किया गया था और अगले दिन श्रीनगर के सौरा इलाके से उनकी गोली से छलनी लाश बरामद हुई थी| वह शेर-ए-कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के हॉस्टल में रहती थीं, जहां से उनका अपहरण किया गया था| यह मामला शुरू में निगीन पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था| इस केस को बाद में एसआईए को ट्रांसफर कर दिया गया था| पूर्व जेकेएलएफ नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ एयर मार्शल भी उन लोगों में शामिल थे| 8 ठिकानों में एक उसके घर की भी एजेंसी के अधिकारियों ने तलाशी ली