पीएम मोदी ने मारुति की पहली ईवी को दिखाई झंडी
100 से ज्यादा देशों, जैसे यूरोप और जापान में निर्यात किया जाएगा
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यानी 26 अगस्त को गुजरात के हंसलपुर में ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया| ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है| ये गाड़ी पूरी तरह से भारत में ही बनी है और इसे 100 से ज्यादा देशों, जैसे यूरोप और जापान में निर्यात किया जाएगा| इस कार में 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे| कंपनी का दावा है कि कार एक बर फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा चलेगी| इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में हो चुका है|
मारुति ई विटारा के 49केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले बेस मॉडल की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है| वहीं, हाई पावर वाली मोटर के साथ 61केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वाले मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है| इसके अलावा ई-ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी वर्जन की कीमत 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है| भारतीय बाजार में ई विटारा इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला एमजीडेढ़ईवी, टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी और महिंद्रा 05 से रहेगा| सुजुकी ई विटारा को नए हार्टेक्ट-ई प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है, जिसे कंपनी ने टोयोटा के साथ मिलकर बनाया है| सुजुकी ई विटारा का एक्सटीरियर डिजाइन इवीएक्स कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही है| इसके फ्रंट में पतली एलईडी हेडलाइट और वाई-शेप्ड एलईडी डीआरएल और स्टाइलिश बंपर के साथ इंटीग्रेटेड फॉग लाइट दी गई हैं| बॉडी क्लेडिंग और 19-इंच ब्लैक व्हील के साथ मिड साइज एसयूवी साइड से काफी मस्क्यूलर दिखाई देती है| पिछले गेट पर डोर हैंडल को सी-पिलर पर दिया गया है| इसके अलावा रुफ पर एक इलेक्ट्रिक सनरुफ भी है| ई विटारा के रियर में कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह 3-पीस लाइटिंग एलिमेंट वाली कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट दी गई है|
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।