अमेरिकी टैरिफ से घबराया शेयर बाजार
सेंसेक्स 600 अंक टूटा
मुंबई : आज यानी मंगलवार सुबह भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला| शुरुआती कारोबार में 9:31 बजे ही सेंसेक्स 608.73 अंक यानी 0.75% टूटकर 81,027.18 पर आ गया, जबकि निफ्टी 183.10 अंक यानी 0.73% गिरकर 24,784.65 पर पहुंच गया| ये गिरावट सीधे-सीधे अमेरिका के टैरिफ फैसले से जुड़ी है| वॉशिंगटन की ओर से सोमवार देर रात नोटिस जारी किया गया कि बुधवार से भारत से आने वाले कई सामानों पर 50% तक का टैरिफ लगेगा| डोनाल्ड ट्रंप ने साफ संकेत दिया है कि अब इंडियन गुड्स पर भारी टैक्स लगाया जाएगा. इसी डर से आज एशियाई बाजारों के साथ-साथ भारतीय बाजार भी दबाव में खुला| निफ्टी पर आज बजाज ऑटो, एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में बढ़त देखने को मिली| वहीं डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे शेयर नुकसान में रहे| सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है| इसके अलावा, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1% से ज्यादा गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं| मार्केट में बिकवाली का दबाव लगभग सभी सेक्टर्स पर दिखा| सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी फार्मा में रही, जो 1.50% टूटा| इसके बाद निफ्टी हेल्थकेयर 1.49% और निफ्टी रियल्टी 1.03% गिरा. वहीं अन्य बड़े लूज़र्स में निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.94%, निफ्टी मेटल 0.95%, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.92%, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.78%, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.77%, निफ्टी ऑटो 0.51%, निफ्टी ऑयल एंड गैस 0.46%, निफ्टी मीडिया 0.43% और निफ्टी आईटी 0.17% तक नीचे फिसले|
Related Posts
About The Author

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।