धनखड़ के इस्तीफे पर शाह का बयान– स्वास्थ्य कारणों से लिया निर्णय, बेवजह सवाल न उठाएं
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर उठ रहे सवालों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है।
नई दिल्ली : पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर उठ रहे सवालों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। शाह ने साफ कहा कि धनखड़ ने अपने कार्यकाल में संविधान के दायरे में रहकर बेहतरीन काम किया और उन्होंने व्यक्तिगत स्वास्थ्य कारणों के चलते पद छोड़ा है। ऐसे में उनके फैसले को खींचकर किसी और मायने में देखने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
अमित शाह ने कहा धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है।
यह बयान शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में दिया। गौरतलब है कि धनखड़ के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे हैं कि पूर्व उपराष्ट्रपति सार्वजनिक रूप से क्यों नहीं दिख रहे।
इस्तीफे के कुछ ही दिनों बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूछा था– पुराने उपराष्ट्रपति कहां चले गए? राहुल ने कहा था कि जनता को यह नहीं भूलना चाहिए कि नए उपराष्ट्रपति का चुनाव क्यों कराया जा रहा है।