आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे

आप नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी के छापे

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार सुबह आप नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की| उन पर हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन में करप्शन का आरोप है| दिल्ली की एंटी-करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने एक साल पहले  सरकार के दौरान स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू की थी| जांच एजेंसी ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ जून में केस दर्ज किया था| एसीबी ने बाद में मामला ईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था| केंद्रीय एजेंसी ने जुलाई में केस दर्ज किया था| इस कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ‌‘सौरभ भारद्वाज के घर ईडी की रेड हई| ये दिखाता है की मोदी सरकार आप के पीछे पड़ गई है| सरकार हमारी आवाज दबाना चाहती है| हम भाजपा से नहीं डरते| हम देश हितों के साथ खड़े हैं|‌
आतिशी बोलीं- ये रेड 100 परसेंट फर्जी है सौरभ भारद्वाज के यहां ईडी की रेड क्यों पड़ी| दरअसल कल से पीएम मोदी की डिग्री को लेकर चर्चा हो रही है| ये कैसी यूनिवर्सिटी है जिसे गर्व ही नहीं है कि देश के पीएम उनके यहां से पढ़े हैं| ये रेड 100 परसेंट फर्जी है क्योंकि जिस समय का ये मामला है, तब सौरभ मंत्री ही नहीं थे| वे उसके दो साल बाद मंत्री बने| ये हास्यास्पद है| आपके मंत्री बनने से दो-तीन साल पहले के मामलों पर आपके यहां रेड हो रही है| ये ऐसी बात हो गई, मानो कोलगेट स्कैम और 2जी स्कैम पर मोदी जी के घर रेड पड़ जाए| भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने 22 अगस्त 2024 को शिकायत के बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस साल 25 जून को अस्पताल घोटाले की जांच को मंजूरी दे दी| गुप्ता ने शिकायत में तत्कालीन मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन पर मिलीभगत कर स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था| हालांकि आप  ने इन आरोपों से इनकार किया था|

Tags:

About The Author

Ajay Kumar Mohta Picture

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।

Advertisement

Latest News