मथुरा-वृंदावन में भक्तों का सैलाब, मंदिरों में गूंजे ‌‘जय श्रीकृष्ण‌’ के नारे

मथुरा-वृंदावन में भक्तों का सैलाब, मंदिरों में गूंजे ‌‘जय श्रीकृष्ण‌’ के नारे

आज यानी16 अगस्तको जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के पावन अवसर पर पूरे देशभर में खुशियां मनाई जा रही हैं|

मथुरा - आज यानी16 अगस्तको जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के पावन अवसर पर पूरे देशभर में खुशियां मनाई जा रही हैं| इस अवसर पर कृष्ण लला के दर्शन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं की भीड़ मथुरा और वृंदावन पहुंच रहीहै| कहा जाता है कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है, यही कारण है कि इस स्थान पर श्रद्धा, आस्था और भक्ति का विशेष स्वरूप देखने को मिलता है| अनुमान लगाया गया है कि इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन करीब 60 लाख श्रद्धालु मथुरा और वृंदावन पहुंचे हैं|हर श्रद्धालु को कृष्ण लला के दर्शन का अवसर मिले, इसके लिए मंदिरों के खुलने और बंद होने के समय को भी बढ़ाया गया है|
इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में सुबह मंगला आरती हुई| आरती के समय मंदिर में भक्तों की बड़ी भीड़ मौजूद रही| सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन को खुशी और भक्ति के साथ मनाया| श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए हैं| मंदिरों के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है| साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए मंदिर परिसर समेत आस-पास के क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है| श्रद्धालुओं को यातायात में दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी कई नए नियम लागू किए गए हैं| इसके अलावा कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है| यह डायवर्जन 17 अगस्त तक लागू रहेगा| भरतपुर गेट से डींग गेट तक, चौक बाजार से मिलन तिराहा तक, महाविद्या कॉलोनी बैरियर से रूपम तिराहा तक और गणेशरा कट (एनएच-19 बैरियर) से पोतरा कुण्ड तक वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी| इसी तरह भैंस बहौरा केआर डिग्री कॉलेज तिराहा से अमरनाथ कट तक, बीएन पोद्दार कॉलेज/छावनी रेलवे स्टेशन गेट नंबर-2 से होलीगेट तक, स्टेट बैंक चौराहा से भरतपुर गेट तक और रेलवे ग्राउंड धौली प्याऊ से स्टेट बैंक चौराहा तक भी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा| इसके अलावा नया बस स्टैंड से भूतेश्वर तिराहा, एनएच-19 बजरंग धर्मकांटा अंडरपास महोली रोड से नया बस स्टैंड और कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा/फायर सर्विस कट से भूतेश्वर की ओर भी गाड़ियों की एंट्री नहीं होगी|

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरांगना रानी अवंती बाई की  194वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरांगना रानी अवंती बाई की 194वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को वीरांगना रानी अवंतीबाई की 194वीं जयंती पर भोपाल के माता मंदिर...
तारकेश्वर धाम के मार्ग में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का वृहत आयोजन संपन्न
द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मचे हंगामे पर बोले विवेक अग्निहोत्री
साल्ट लेक में एक और हादसा
ब्लू लाइन के पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो सुरंग में एक व्यक्ति मृत पाया गया
बुला चौधरी के घर से पद्मश्री पदक चोरी
स्वतंत्रता दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता में दिखा जुनून साहस और एकता का संगम