तारकेश्वर धाम के मार्ग में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का वृहत आयोजन संपन्न
अपने चिकित्सा क्षेत्र के सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुए सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने श्रावण माह के शुभ अवसर पर कावंड़ियों के सेवार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का 6 सप्ताह व्यापी वृहत आयोजन किया।
निज संवाददाता : अपने चिकित्सा क्षेत्र के सेवा कार्यों को गतिशील रखते हुए सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने श्रावण माह के शुभ अवसर पर कावंड़ियों के सेवार्थ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का 6 सप्ताह व्यापी वृहत आयोजन किया। ज्ञात रहे की श्रावण माह के अवसर पर सेवाड़ाफुली से तारकेश्वर धाम तक ( करीब 42 किलोमीटर ) कांवड़ लेकर जल यात्री पैदल चलते हैं। इस मार्ग पर कांवड़ियों के सहायता हेतु प्राथमिक चिकित्सा की अति आवश्यकता होती है। इसी मार्ग पर हरिपाल अंचल के माल्या स्टेशन के निकट श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति का विश्रामस्थल स्थित है, जहां प्रति सप्ताह लाखों की संख्या में कांवड़िए विश्राम का लाभ उठाते हैं। इसी विश्रामस्थल के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोसाइटी बेनिफिट सर्किल ने अपने चिकित्सालय में एवं विश्रामस्थल के अंदर दो स्थानों में निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा का आयोजन किया। जिसमें 44272 कांवड़ियों की चिकित्सा सेवा की गई। साथ ही कांवड़ियों के लिए फिजियोथेरेपी एवं तेल मालिश मसाज की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। संस्था के सभापति बिमल दीवान सेवा कार्यों में तन मन धन से लिप्त रहते हैं। उनके साथ संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल ( नीम का थाना ), सुभाष चंद्र गोयनका, सुभाष सावलदावाला, मनोज चौधरी, दुर्शी चंद्र अग्रवाल, दीपक जालान, मनीष धानुका, महेश गोयनका, सचिन अग्रवाल, मोहित सुरेका, महेश काबरा, सुमित झुनझुनवाला, प्रदीप गोयनका, संजय थरड, विनय संथालिया, शिव राम झुनझुनवाला, अनु मिश्रा, अरुण झुनझुनवाला आदि ने शिविर को सफल बनाने में तन मन धन से अपनी पूर्ण भागीदारी निभाई। इस शिविर के साथ साथ संस्था प्रत्येक माह की भांति 158 चश्मों का निःशुल्क वितरण भी किया जो ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए अति लाभदायक रहती है। साथ ही संस्था ने यह निर्णय लिया कि हर पूर्णिमा के अवसर पर प्राथमिक चिकित्सा शिविर आयोजित की जाएगी। सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।