बुला चौधरी के घर से पद्मश्री पदक चोरी
जांच के लिए सीआईडी पहुंची
विश्व प्रसिद्ध तैराक बुला चौधरी के घर से पद्मश्री पदक की चोरी हो गई। घटना की जांच के लिए उनके घर सीआईडी की टीम पहुंची।
निज संवाददाता : विश्व प्रसिद्ध तैराक बुला चौधरी के घर से पद्मश्री पदक की चोरी हो गई। घटना की जांच के लिए उनके घर सीआईडी की टीम पहुंची। शुक्रवार को उनके उत्तरपाड़ा स्थित घर का दरवाजा खोला गया तो पता चला कि पद्मश्री समेत कई पुरस्कार चोरी हो गए हैं। अलमारी से स्वर्ण पदक भी चोरी हो गया। बुला चौधरी फूट-फूट कर रोने लगीं। बुला चौधरी अब उस घर में नहीं रहतीं, बल्कि कोलकाता स्थित एक घर में रहती हैं। वे कभी-कभार वहां जाती हैं। उनके सभी पदक उस खाली घर से चोरी हो गए थे। तैराक के घर चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। उत्तरपाड़ा थाने के आईसी अमिताभ सान्याल, एसीपी अली राजा, डीसीपी सेरामपुर अर्नब विस्वास घटना की जांच के लिए पहुंची। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सीआईडी की फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की एक टीम शनिवार सुबह बुला चौधरी के घर गई। उन्होंने नमूने एकत्र किए और तस्वीरें लीं।
बुला चौधरी के दादा-दादी ने बताया कि चोरों ने बाथरूम से लेकर सिंक तक का नल तोड़ दिया।
मालूम हो कि इस घर में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है। पुलिस में शिकायत की गई थी। पुलिस पिकेट भी लगाई गई थी। कुछ दिन पहरा देने के बाद पुलिस चली गई। तब से घर खाली पड़ा है। बुला चौधरी ने सुरक्षा की कमी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा-"मैंने देश का मान बढ़ाया है। लेकिन इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन नहीं ले रहा है।‘’