गड़बेता रेलवे लाइन पर विस्फोट, बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस
रेलवे अधिकारियों के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंची
By Aditya
On
निज संवाददाता : ओडिशा, बंगाल के बाद जंगलमहल के गरबेटा में रेलवे लाइन पर विस्फोट की घटना से सनसनी फैल गयी।विस्फोट की इस घटना में राजधानी एक्सप्रेस बाल-बाल बच गयी। स्वाभाविक रूप से, घटनास्थल के आसपास के इलाके में काफी आतंक व्याप्त है। जाँच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। क्या इस घटना के पीछे कोई साज़िश है? क्या इसका माओवादियों से कोई संबंध तो नहीं है? पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Tags:
Related Posts
About The Author
Latest News
12 Aug 2025 16:54:15
आरजी कर मेडिकल कालेज अस्पताल में एक साल पहले रेप व मर्डर की शिकार अभया के पिता ने नवान्न अभियान...