तीन स्वर – एक भारत: कविता के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित एक अनूठा काव्य आयोजन

समर्पण ट्रस्ट एवं अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता की एक ओजस्वी प्रस्तुति

तीन स्वर – एक भारत: कविता के माध्यम से राष्ट्र को समर्पित एक अनूठा काव्य आयोजन

स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राष्ट्रप्रेम की भावना को शब्दों का ज्वलंत स्वरूप देने के उद्देश्य से समर्पण ट्रस्ट एवं अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता द्वारा एक विशेष ओजपूर्ण काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

कोलकाता। स्वतंत्रता की 78 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर राष्ट्रप्रेम की भावना को शब्दों का ज्वलंत स्वरूप देने के उद्देश्य से समर्पण ट्रस्ट एवं अंतर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन, कोलकाता द्वारा एक विशेष ओजपूर्ण काव्य संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 14 अगस्त 2025, गुरुवार, सायं 5.00 बजे ईस्टर्न ज़ोनल कल्चरल सेंटर (ईजेडसीसी), साल्टलेक, कोलकाता में सम्पन्न होगा।
इस कार्यक्रम का शीर्षक तीन स्वर – एक भारत है, जिसमें देश के तीन शीर्ष राष्ट्रवादी कवि एक साथ मंच साझा करेंगे। यह कार्यक्रम केवल एक साहित्यिक संध्या नहीं, बल्कि भारत माता की आत्मा को स्वर देने का एक संकल्प है। इसमें कविता केवल उच्चारण नहीं होगी, बल्कि वह होगी एक सैनिक की हुंकार, एक जन की पुकार और एक भारत की धड़कन।
उक्त संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से बातचीत में समर्पण ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप ढेडिया ने कहा कि यह आयोजन युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम से जोड़ने, सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करने तथा भारत की आत्मा को शब्दों के माध्यम से प्रकट करने का एक विनम्र प्रयास है। ट्रस्ट के जनसम्पर्क सचिव अभ्युदय दुगड़ ने इस मौके पर कहा कि यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और राष्ट्रभक्ति को नवयुवकों के हृदय में जाग्रत करने का सार्थक माध्यम है। 
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे तीन ओजस्वी काव्य स्वर:
डॉ. राहुल अवस्थी – श्री योगेंद्र शर्मा – राष्ट्रपुत्री समीक्षा सिंह – अपने समधुर कविताओं का रसपान करायेंगे।  शब्दों के माध्यम से राष्ट्र की आत्मा पुकारेगी, तो हर श्रोता के अंतर्मन मंि भारत माता की ध्वनि गुंजेगी। भारत सिर्फ एक भूखंड नहीं, यह भावना है — यह काव्य है। 
इसी भावना को सजीव करती यह काव्य संध्या निश्चित ही उपस्थित जनसमुदाय को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करेगी। संवाददाता सम्मेलन में ट्रस्ट  के सदस्य मनीष बजाज, पंकज भालोटिया , गणेश अग्रवाल तथा संजय जैन समेत कई अन्य उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News