स्वतंत्रता दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता में दिखा जुनून साहस और एकता का संगम

स्वतंत्रता दिवस पर फुटबॉल प्रतियोगिता में दिखा जुनून साहस और एकता का संगम

79 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एक अलग अंदाज में मनाया गया।

कोलकाता :  79 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम एक अलग अंदाज में मनाया गया। सुदामा देवी भगवान दास जायसवाल फाउंडेशन की ओर से महानगर के बेचु चटर्जी स्ट्रीट (जायसवाल समाज भवन के पास ) एक दिवसीय दिवा रात्रि इंटरपाड़ा स्ट्रीट फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में जुनून, साहस और एकता का संगम देखने को मिला। प्रतियोगिता झंडोत्तोलन के पश्चात सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। दिन भर चली इस शानदार प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों की प्रतीभा और दृढ़ संकल्प का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।  
सुदामा देवी भगवान दास जायसवाल फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष रौशन जायवाल ने कहा कि यह विजन से प्ररित है, यह उत्सव एक खेल से कही बढ़कर है। कहा जा सकता है कि यह कदम युवाओं को सशक्त बनाने और बाधाओं को तोड़ने का एक आंदोलन है। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से समाज सुधार मूलक कार्यों में अपना बहुमुल्य योगदान देने वालों विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया है। रौशन जायसवाल ने कहा कि समाज हित में बढ़चढ़ कर कार्यों को करने की आवश्यकता है। ताकि एक अच्छे समाज औऱ देश का निर्माण हो। 
कार्यक्रम में बतौर अतिथि तृणमूल नेता कुणाल घोष, स्थानीय पार्षद स्वपना बोस समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महलपुर पाठा में श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महलपुर पाठा में श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल
मेट्रोपोटिलन सिटी बनने पर रायसेन जिले के युवाओं को भी मिलेंगे रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरांगना रानी अवंती बाई की 194वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
तारकेश्वर धाम के मार्ग में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का वृहत आयोजन संपन्न
द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मचे हंगामे पर बोले विवेक अग्निहोत्री
साल्ट लेक में एक और हादसा
ब्लू लाइन के पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो सुरंग में एक व्यक्ति मृत पाया गया
बुला चौधरी के घर से पद्मश्री पदक चोरी