सोशल मीडिया पर हैरेसमेंट के खिलाफ डोना गांगुली ने दर्ज कराई शिकायत
निज संवाददाता : स्मार्टफोन और अनलिमिटेड इंटरनेट होने से अब सोशल मीडिया पर किसी को भी कभी भी परेशान करना बहुत आसान हो गया है। दूसरे स्टार्स की तरह डोना गंगोपाध्याय को भी सोशल मीडिया पर बार-बार हैरेसमेंट का सामना करना पड़ता है। डोना गांगुली ने बीते बुधवार शाम ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में सोशल मीडिया पर उन पर गंदी भाषा से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई। सौरभ गांगुली की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस शुरू कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में डोना गांगुली के एक डांस परफॉर्मेंस की वजह से उनकी बुराई हुई थी। एक खास फेसबुक पेज से डोना के खिलाफ कई भद्दे कमेंट्स सामने आए, जिसकी वजह से डोना को यह कदम उठाना पड़ा।
डोना की शिकायत के मुताबिक, वह पिछले 45 सालों से डांस से जुड़ी हैं। वह देश-विदेश में अलग-अलग स्टाइल में डांस करती हैं। ओडिसी डांस आर्टिस्ट ने दुनिया भर के कई देशों में परफॉर्म किया है। लेकिन डांसर इस बात से बहुत नाराज़ है कि सोशल मीडिया पर उसे जिस तरह से बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया जा रहा है।
उसने शिकायत दर्ज कराई है कि उसे बेवजह और गलत तरीके से ऑनलाइन परेशान किया गया। शिकायत के साथ, डोना ने पुलिस को पोस्ट के कई स्क्रीनशॉट सौंपे। उसने उस फेसबुक से जुड़ा एक मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया।
डोना गांगुली की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। फेसबुक पेज और मोबाइल नंबर के आधार पर दोषियों की तलाश शुरू कर दी गई है। डोना ने मांग की है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सही सज़ा दी जाए।
वैसे, कुछ दिन पहले, अभिनेता कंचन मल्लिक और श्रीमयी चट्टराज ने उत्तरपाड़ा पुलिस स्टेशन में ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई थी। स्टार कपल को लगा कि सोशल मीडिया पर उनके और उनके बच्चे के बारे में किए गए भद्दे कमेंट्स को देखते हुए यह कदम उठाना ज़रूरी है।
