बेलघरिया में ट्रेन के आगे बुज़ुर्ग ने लगाई छलांग
-पत्नी का दावा-2002 की लिस्ट में नाम न होने के 'डर' में की सुसाइड की कोशिश
निज संवाददाता : उनका नाम 2002 की लिस्ट में नहीं था। इसी 'डर' में उत्तर 24 परगना के बेलघरिया के एक बुज़ुर्ग ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने की कोशिश की। यह घटना बुधवार रात बेलघरिया में सीसीआर ब्रिज से सटे इलाके में हुई। उन्हें गंभीर चोटों के साथ बचाया गया और आरजी कर हॉस्पिटल ले जाया गया। अभी उनका वहां इलाज चल रहा है।
पता चला है कि 63 साल के बुज़ुर्ग का नाम अशोक सरदार है। बेलघरिया में कमरहाटी नगरपालिका के प्रफुल्लनगर इलाके के रहने वाले अशोक पेशे से रिक्शा चलाते हैं। अशोक के परिवार का दावा है कि वे लंबे समय से उस इलाके में रह रहे हैं। किसी वजह से अशोक का नाम 2002 की वोटर लिस्ट में नहीं मिला, हालांकि उनकी मां का नाम लिस्ट में था। परिवार के सूत्रों के मुताबिक, जब से राज्य में एसआईआर की घोषणा हुई थी, अशोक घबरा गया था। उसे दिन भर यही चिंता रहती थी कि इस बार क्या होगा, उसे देश से निकाला जाएगा या नहीं। परिवार का दावा है कि बूढ़े आदमी ने डर के मारे ऐसा किया।
