अनुसंधान के सिद्धांत और पद्धति पर रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में कार्यशाला

अनुसंधान के सिद्धांत और पद्धति पर रवींद्र भारती विश्वविद्यालय में कार्यशाला

निज संवाददाता : 25 जुलाई को रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के मर्कतकुंज परिसर स्थित कवि जननी सारदा सभागार में "मानवशास्त्र और समाजशास्त्र में अनुसंधान के सिद्धांत और पद्धति" विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह कार्यशाला पश्चिमबंग इतिहास संसद और रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से 200 से अधिक प्रोफेसरों, शोधकर्ताओं और विद्वानों ने पंजीकरण कराया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रख्यात इतिहासकार  रणबीर चक्रवर्ती, अरुण बंद्योपाध्याय, शेखर बंद्योपाध्याय,  अरविंद सामंता,  हितेंद्र पटेल और कोनाद सिन्हा ने इस अवसर पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News