बड़वानी में पागल कुत्तों का आतंक!

11 बच्चों समेत 30 लोगों को काटा, प्रशासन हाई अलर्ट बड़वान।

बड़वानी में पागल कुत्तों का आतंक!

बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र में गुरुवार को दो कुत्तों ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में कुल 30 लोग घायल हो गए, जिनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं. राजपुर कस्बे और आसपास के गांवों में फैली इस दहशत ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है।

 बड़वानी जिले के राजपुर क्षेत्र में गुरुवार को दो कुत्तों ने अचानक लोगों पर हमला बोल दिया। इस हमले में कुल 30 लोग घायल हो गए, जिनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं. राजपुर कस्बे और आसपास के गांवों में फैली इस दहशत ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है।
बड़वानी की प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि राजपुर नगर में 23 लोग और आस-पास के गांवों में 7 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हुए हैं। उन्होंने बताया कि राजपुर नगर में एक कुत्ता अचानक उग्र हो गया और इधर-उधर भागते हुए लोगों को काटने लगा। उसके हमले से लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
कलेक्टर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हमलावर कुत्ते को मार दिया है। प्रारंभिक जांच में कुत्ते की गतिविधियों और व्यवहार को देखकर यह संदेह जताया जा रहा है कि उसे रेबीज़ का वायरस हो सकता है। कुत्ते का विसरा (आंतरिक अंग) जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि इसकी पुष्टि हो सके।
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ ) को राजपुर में कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं और पर्याप्त मात्रा में एंटी-रेबीज़ तथा इम्युनोग्लोब्युलिन इंजेक्शन उपलब्ध रखने को कहा गया है। इसके साथ ही वन विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि आसपास के क्षेत्रों में कोई रेबीज़ संक्रमित जंगली जानवर तो नहीं घूम रहा, इसकी जांच की जाए.नागर परिषद राजपुर को भी अलर्ट पर रखा गया है और स्थानीय नागरिकों को रात में घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जामरे ने बताया कि घायलों में से 14 लोग श्रेणी-1 (हल्का काटना या खरोंच), 12 लोग श्रेणी-2 (मध्यम गंभीर काटना), और 4 लोग श्रेणी-3 (गंभीर काटना) के अंतर्गत आते हैं। सभी को उनके घाव की गंभीरता के अनुसार इलाज दिया गया है। घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता से स्थिति पर काबू पाने का प्रयास जारी है, लेकिन क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News