ड्रिम11 ने बीसीसीआई से तोड़ी स्पॉन्सरशिप डील
संसद में ऑनलाइन गेमिंग एप पर एक कानून पास किया| इस कानून के पास होने के बाद भारत में सभी प्रकार की गेमिंग एप पर बैन लगा दिया गया|
नयी दिल्ली : संसद में ऑनलाइन गेमिंग एप पर एक कानून पास किया| इस कानून के पास होने के बाद भारत में सभी प्रकार की गेमिंग एप पर बैन लगा दिया गया| इस कानून के बनने के बाद ड्रीम 11 ने बीसीसीआई को एक जानकारी दी है| ड्रीम 11 अब भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर नहीं कर पाएगा| इसका मतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप से पहले एक नया स्पॉन्सर ढूंढना होगा| यह सब इसलिए हुआ क्योंकि सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर कुछ नए नियम लगा दिए हैं|इन नियमों के कारण ड्रीम 11 का बिजनेस प्रभावित हुआ है| इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के अनुसार नए नियमों के चलते अब वे टीम को स्पॉन्सर नहीं कर सकते| बीसीसीआई अब जल्द ही एक नया टेंडर जारी करेगा ताकि टीम के लिए नया स्पॉन्सर मिल सके| ड्रीम 11 के अधिकारियों ने बीसीसीआई के सीईओहेमंग अमीन से मुलाकात की| उन्होंने बताया कि वे अब स्पॉन्सर नहीं रह पाएंगे|एशिया कप शुरू होने में सिर्फ दो हफ्ते बचे हैं| ऐसे में बीसीसीआई को जल्दी ही नया स्पॉन्सर ढूंढना होगा| बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रीम 11 के हटने पर उन पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा| उनके कॉन्ट्रैक्ट में एक क्लॉज है| इस क्लॉज के अनुसार अगर सरकार के किसी कानून से स्पॉन्सर के बिजनेस पर असर पड़ता है तो उन्हें कोई पैसा नहीं देना होगा|ड्रीम 11 को 18 साल पहले शुरू किया गया था| यह भारत का सबसे बड़ा फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म बन गया| ब्लूमबर्ग के अनुसार, इसकी वैल्यू 8 बिलियन डॉलर है| ड्रीम 11 ने जुलाई 2023 में 358 करोड़ रुपये में बीसीसीआई का लीड स्पॉन्सर बनने का अधिकार हासिल किया था| इससे पहले बीवाईजेयूएस यह स्पॉन्सर था|