एसबीआई का होम लोन 0.25% हुआ महंगा

अब 7.50% से 8.70% के बीच होगी ब्याज दर

एसबीआई का होम लोन 0.25% हुआ महंगा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है, जिसका असर नए होम लोन लेने वालों पर पड़ेगा|

नयी दिल्ली : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने होम लोन की ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है, जिसका असर नए होम लोन लेने वालों पर पड़ेगा| अब एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर 7.50% से 8.70% के बीच है| हालांकि, ये बढ़ोतरी अपर लिमिट ब्याज पर की गई है| एसबीआई की होम लोन की ब्याज दर पहले 7.50% से 8.45% के बीच थी| इसका मतलब है कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर थोड़ा कम है, तो आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ सकता है, जिससे आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी|
एसबीआई ने होम लोन की ऊपरी ब्याज दर को 8.45% से बढ़ाकर 8.70% कर दिया है| हालांकि, निचली सीमा यानी 7.50% को बदला नहीं गया है| इसका मतलब है कि जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर अच्छा है, उन्हें पहले की तरह ही कम ब्याज दर मिल सकती है| लेकिन अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो आपको ज्यादा ब्याज देना होगा, जिससे आपकी मासिक ईएमआई और कुल ब्याज का बोझ बढ़ेगा| उदाहरण के लिए, अगर आप 50 लाख रुपए का होम लोन 20 साल के लिए 8.70% ब्याज दर पर लेते हैं, तो आपकी मासिक ईएमआई करीब 44,026 रुपए होगी| 20 साल में आप कुल 55.66 लाख रुपए ब्याज के रूप में चुकाएंगे| अगर ब्याज दर 8.45% होती, तो ईएमआई 43,233 रुपए होती| वहीं 53.75 लाख रुपए ब्याज चुकाना पड़ता|

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News