गजब! IPO खुलते ही टूट पड़े निवेशक, पहले ही दिन 14 गुना सब्सक्राइब; विजय केडिया का भी है निवेश
TechD Cybersecurity का IPO का आज पहला था. SME सेगमेंट का यह आईपीओ आज खुलते ही कुछ ही घंटों के भीतर ओवरसब्सक्राइब हो गया. विजय केडिया ने कंपनी में निवेश कर रखा है.
TechD Cybersecurity का IPO आज खुलेगा और निवेशक इसमें 17 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। इश्यू के पहले ही दिन इसे जोरदार रिस्पॉन्स मिला और कुछ ही घंटों में यह ओवरसब्सक्राइब हो गया। SME सेगमेंट का यह IPO इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि मार्केट के दिग्गज निवेशक विजय केडिया की कंपनी में 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा, मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी इसकी मांग का बड़ा कारण माना जा रहा है।
सब्सक्रिप्शन स्टेटस
दोपहर 1:30 बजे तक TechD Cybersecurity IPO को 6.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 9.96 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) का हिस्सा 6.78 गुना और योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) का हिस्सा 0.02 गुना भर चुका था।
ग्रे मार्केट प्रीमियम
इस IPO का GMP पिछले कई दिनों से 160 रुपये पर स्थिर बना हुआ है। प्राइस बैंड और GMP को मिलाकर इसकी संभावित लिस्टिंग लगभग 353 रुपये पर हो सकती है। यानी, इश्यू प्राइस के मुकाबले लगभग 83 प्रतिशत ऊपरी प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद है।
प्राइस बैंड और इश्यू डिटेल
कंपनी लगभग 38.99 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 0.20 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू लाई है। इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल नहीं है। इस IPO का प्राइस बैंड 183-193 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 2 लॉट में आवेदन करना होगा। ऊपरी प्राइस बैंड पर देखा जाए तो यह निवेश लगभग 2,31,600 रुपये का होगा।
फंड का इस्तेमाल और लिस्टिंग
IPO से जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी मानव संसाधन पर खर्च करने, गुजरात में ग्लोबल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (GSOC) बनाने और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए करेगी। इस इश्यू के शेयरों की लिस्टिंग 22 सितंबर को होगी।