नहीं रहे ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर
निज संवाददाता : बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण का यादगार किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर की देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके अचानक चले जाने से पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
महाभारत में कर्ण बनकर सबके दिलों में बस गए पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे। 68 साल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। पिछले कई दिनों से पंकज धीर अस्पताल में एडमिट थे। लम्बे समय से वो कैंसर से अपनी लड़ाई लड़ रहे थे। लेकिन आखिरकार ये जंग हार गए और बीती रात उन्होंने आखिरी सांस ली।
पंकज धीर को उनकी शानदार अभिनय क्षमता और दमदार आवाज के लिए जाना जाता था, लेकिन 1988 के ऐतिहासिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में निभाए गए कर्ण के चरित्र ने उन्हें अमर बना दिया। उनके इस किरदार को इतनी लोकप्रियता मिली कि देश के कई हिस्सों में उनकी मूर्तियों की पूजा भी की जाती थी। उन्होंने ‘सड़क’, ‘सोल्जर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई फिल्मों में भी काम किया और टीवी पर भी लगातार सक्रिय रहे। उनके बेटे, निकितिन धीर भी एक जाने-माने अभिनेता हैं।