तेज बारिश से चिडियाघर में भरा पानी

बाड़े से बाहर आ गए दो मगरमच्छ, मचा हड़कंप

तेज बारिश से चिडियाघर में भरा पानी

निज संवाददाता : कोलकाता में हुई तेज बारिश और जलभराव का असर अलीपुर चिड़ियाघर में भी देखने को मिला। इस दौरान दो मगरमच्छ (मार्श क्रोकोडाइल) अपने बाड़े से निकलकर चिड़ियाघर के मुख्य परिसर में आ गए।

 हालांकि, चिड़ियाघर प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित तरीके से वापस उनके बाड़े में पहुंचा दिया। जू की निदेशक त्रिप्ती साह ने बताया कि भारी बारिश के कारण मगरमच्छों का बाड़ा जलमग्न हो गया था और पानी का स्तर बढ़ने से वे बाहर निकल आए। उन्होंने कहा कि करीब एक घंटे के भीतर बचाव अभियान चलाकर दोनों मगरमच्छों को उनके बाड़े में वापस डाल दिया गया।

सूत्रों का कहना है कि यह अभियान दोपहर तक चलता रहा, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मगरमच्छों को एक घंटे के भीतर ही सुरक्षित वापस कर दिया गया और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मंगलवार सुबह जब कर्मचारी रातभर की बारिश के बाद जानवरों के बाड़ों और पिंजरों का निरीक्षण कर रहे थे, तभी उन्होंने मुख्य परिसर में दो मगरमच्छों को देखा। अन्य मगरमच्छों को बाड़े में ही नियंत्रित करने के बाद, कर्मचारियों ने जाल की मदद से बाहर निकले दोनों मगरमच्छों को पकड़कर वापस बाड़े में डाला। अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि मगरमच्छों के चिड़ियाघर से बाहर जाने की कोई संभावना नहीं थी, क्योंकि टॉली नाला से जुड़ी निकासी मार्ग पर सुरक्षा जाल लगा हुआ है।

फिलहाल अलीपुर चिड़ियाघर में 20 से अधिक दलदली मगरमच्छ मौजूद हैं। रिकॉर्ड बारिश के कारण हिप्पोपोटेमस, बाघ और जिराफ के बाड़ों से पानी निकालने के लिए पंप भी लगाए गए। हरपेटोलॉजिस्ट अनिर्बान चौधरी ने कहा कि मगरमच्छ अक्सर बारिश या बाढ़ में नई जगह की तलाश में लंबी दूरी तक तैर सकते हैं। कैद में जब बारिश होती है तो बाड़ों की सीमाएं धुंधली हो जाती हैं और वे ऊंची जगह या नए इलाके की ओर बढ़ जाते हैं। बता दें कि मई 2020 में आए चक्रवात ‘अम्फान’ के दौरान भी दो दलदली मगरमच्छ अपने बाड़े से बाहर निकल आए थे।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News