डेटिंग ऐप्स पर सेक्स का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मिंटो पार्क से 17 गिरफ्तार
निज संवाददाता : डेटिंग ऐप्स पर सेक्स का लालच देकर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। यह गिरोह महानगर कोलकाता में सक्रिय था। इस सिलसिले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि कोलकाता के मिंटो पार्क इलाके के कुछ लोग डेटिंग ऐप्स के ज़रिए बड़े पैमाने पर ठगी करने वाला गैंग चला रहे थे। आखिरकार गैंग का पर्दाफाश हो ही गया।
पता चला है कि मिंटो पार्क इलाके में गैंग एक डेटिंग ऐप चलाता था। उस ऐप के ज़रिए हसीनाएं ग्राहक से मिलती थीं। फिर, कंपनी देने के नाम पर रहस्यमयी लोग उनसे अपनी नज़दीकियां बढ़ाते थे। एक बार उस जाल में कदम रखते ही सब कुछ गायब हो जाता है। ठगी करने वाले गैंग ने कई लोगों से अलग-अलग तरीकों से हज़ारों रुपये ऐंठ लिए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मिंटो पार्क इलाके से चल रहे डेटिंग ऐप गैंग में शामिल होने के आरोप में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन 17 में से 16 महिलाएं हैं। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं साथी यानी कंपनी देने के नाम पर ऐप के यूज़र्स को ठगती थीं। तलाशी के दौरान मिले कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्क्रिप्ट्स, बैंक डॉक्यूमेंट्स, रजिस्टर्स वगैरह ज़ब्त कर लिए गए। तलाशी का काम अभी भी जारी है।