Netbanking 2.0: अब हर Bank से होगा आसान Payment | RBI ला रहा है नया Digital System!| Paisa Live

Netbanking 2.0: अब हर Bank से होगा आसान Payment | RBI ला रहा है नया Digital System!| Paisa Live

डिजिटल पेमेंट की दुनिया में जल्द होने वाला है एक बड़ा बदलाव! RBI ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में Netbanking 2.0 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नए सिस्टम के जरिए ग्राहक और व्यापारी दोनों को मिलेगा एक साधारण, स्टैंडराइज और परेशानी-मुक्त नेटबैंकिंग एक्सपीरियंस। अभी तक Razorpay, BillDesk और Cashfree जैसे पेमेंट एग्रीगेटर्स को हर बैंक से अलग-अलग साझेदारी करनी पड़ती है। लेकिन Netbanking 2.0 के आने से यह प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाएगी। एक नया "स्विच" सिस्टम बनाया जाएगा, जिससे ग्राहक किसी भी बैंक अकाउंट से, किसी भी ऑनलाइन व्यापारी को पेमेंट कर सकेंगे, चाहे बैंक का टाईअप हो या नहीं। E-commerce, ट्रैवल बुकिंग, फैशन पोर्टल्स — सभी के लिए नेटबैंकिंग इंटीग्रेशन अब होगा और भी आसान। इस पहल में HDFC, SBI, Axis और AU Small Finance जैसे बड़े बैंक भी शामिल हैं। जानिए इस वीडियो में पूरी जानकारी — और कैसे बदलने जा रहा है आपका ऑनलाइन पेमेंट एक्सपीरियंस!

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News