बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश यादव को हावड़ा में अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

निज संवाददाता : बिहार के गोपालगंज कुख्यात अपराधी सुरेश यादव को हावड़ा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बीती रात बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने संध्या बाजार में अपराधी पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक पर हत्या समेत 20 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज थे।

सुरेश यादव गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का गांव का रहने वाला है। उस पर समता पार्टी के नेता गिरीश सिंह समेत ट्रिपल मर्डर, तिरविरवा पंचायत मुखिया अमरजीत यादव की हत्या, 1995 में विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार रहे मुन्ना सिंह की हत्या, सीवान के अपराधी राका तिवारी की हत्या समेत 20 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज थे। इन मामलों में वह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। इसके पहले दो बार सुरेश यादव को गोली लगी, लेकिन दोनों बार बच निकला था।

गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस अपने हत्या से जुड़े मामले की जांच के लिए गोपालगंज पुलिस से संपर्क किया है। सुरेश यादव की किन-किन लोगों से दुश्मनी थी और वह किसके टारगेट पर था, इन तमाम पहलुओं पर गोपालगंज पुलिस से जानकारी ली गई है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News