न्यू केंदा ओसीपी क्यारी 3 का शुभारंभ

न्यू केंदा ओसीपी क्यारी 3 का शुभारंभ

जामुड़िया : ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के न्यू केंदा ओसीपी क्यारी 3 का शुभारंभ मंगलवार को किया गया।न्यू केंदा कोलियरी के ईस्ट केंदा कॉलोनी स्थित बंद पड़े बालू बंकर के पास नए ओसीपी का शुभारंभ न्यू केंदा कोलियरी ग्रुप ऑफ माइनस के एजेंट प्रदीप कुमार विश्वास द्वारा नारियल फोड़कर किया गया।इस दौरान न्यू केंदा कोलियरी के पर्सनल मैनेजर,खनन कंपनी सीएमएटी के प्रबंधन हीरू बेग,श्रमिक संगठन आईंऐनटीटीयूसी के सचिव देवाशीश चटर्जी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।ओसीपी उद्घाटन के दौरान न्यू केंदा कोलियरी ग्रुप ऑफ माइनस के एजेंट प्रदीप कुमार विश्वास ने बताया कि कुल 5 वर्षों तक ओसीपी का संचालन होगा।उन्होंने कहा कि ओसीपी से प्रति वर्ष 7 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि नए ओसीपी के शुरू होने से इस वित्तीय वर्ष केंदा एरिया को दिए गए कोयला उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ती में सहूलियत मिलेगी।
Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News