मोदी से मिले ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मुंबई राजभवन में
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को जल्द लागू करने की दिशा में नई बातचीत की शुरुआत की है। राजनयिक सूत्रों के अनुसार, दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और निवेश जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने ‘विजन 2030’ साझेदारी ढांचे के तहत भारत-ब्रिटेन संबंधों को नई ऊंचाई देने पर जोर दिया। स्टार्मर का यह दो दिवसीय भारत दौरा आज समाप्त हो रहा है। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली और मुंबई में कई उच्चस्तरीय मुलाकातें कीं और भारत को ब्रिटेन का “रणनीतिक साझेदार” बताते हुए निवेश और नवाचार में सहयोग बढ़ाने की बात कही। एफटीए से दोनों अर्थव्यवस्थाओं को बड़ा लाभ भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर चर्चा पिछले दो वर्षों से चल रही है। समझौता लागू होने के बाद द्विपक्षीय व्यापार में तेज़ी, रोज़गार सृजन और उद्योगों में नई साझेदारी की उम्मीद है। दोनों पक्ष इस समझौते को वर्ष 2025 के मध्य तक लागू करने का लक्ष्य रख रहे हैं।