अयोध्या में फिर हुआ धमाका,
मरने वालों में 3 बच्चे, पिता सहित 5 की मौत
निज संवाददाता : भगवान श्रीराम मंदिर से मात्र 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह ढह गया। मकान के मलबे में दबकर पिता, दो बेटे, एक बेटी और साली की मौत हो गई। पिता के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं, पत्नी लापता है। धमाके की गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी। मलबा 200 मीटर दूर तक बिखर गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया है। अन्य लोगों के दबे होने की आशंका में जेसीबी से मलबा हटाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस घर में धमाका हुआ है, वहां फटा कुकर और सिलेंडर मिला है। एक साल पहले भी गांव में धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।प्रशासन का कहना है कि अयोध्या में घटना पटाखा विस्फोट की न होकर एलपीजी सिलेंडर फटने की प्रतीत हो रही है। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और जांच की। मुख्यमंत्री योगी ने पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बीते 4 दिनों में अयोध्या में दूसरी बार विस्फोट हुआ है। इससे पहले 5 अक्टूबर को बीकापुर कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ था। धमाके से एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट की आवाज करीब एक कि.मी. दूर तक सुनायी दी है। घटना स्थल के पास लोगों भारी भीड़ जमा है। सैकड़ों लोग मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां, फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। मकान की छत उड़ गयी है केवल पिलर खड़े दिख रहे हैं। डीएम ने बताया कि घटना प्रेशर कुकर के फटने अथवा दूसरे किसी चीज से हुई है। छानबीन चल रही है।