शहर की सड़कों पर अभी भी पड़े हैं आधे खुले मंडप
मेयर ने तुरंत खोलने की अपील की
निज संवाददाता : दुर्गा पूजा के अवसर पर कोलकाता में लगाए गए विज्ञापन, बैनर और होर्डिंग अभी भी वैसे ही लगे हुए हैं। लक्ष्मी पूजा के बाद भी उनको खोला नहीं गया है। इस पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पूजा आयोजकों से तुरंत विज्ञापन बैनर और होर्डिंग हटाने की अपील की है। बता दें कि बुधवार शहर के सभी मंडप खोलने का आखिरी दिन था। महानगर के उत्तर से दक्षिण तक लगभग सभी इलाकों में मूर्तियों का विसर्जन होने के बावजूद, कहीं-कहीं आधे खुले मंडप हैं, और कहीं-कहीं पूरे मंडप हटा दिए गए हैं, तो कहीं मंच अभी भी पड़ा हुआ है। बांस के तख्ते इधर-उधर पड़े हैं। कई सड़कों के किनारे बांस की रेलिंग लगी हुई है। बड़े-बड़े विज्ञापन ढांचे, बैनर, होर्डिंग भी लगे हुए हैं।
मेयर ने बुधवार को नगर निगम को बताया-इस वजह से पैदल चलने वालों और वाहनों को परेशानी हो रही है। पूजा आयोजकों से अनुरोध है कि अब कोलकाता को उसकी पुरानी स्थिति में लौटा दें। फिरहाद ने यह भी कहा-अभी भी बारिश हो रही है। अगर मंडप के नीचे स्टेज पर पानी जमा हो गया, तो मच्छरों की समस्या बढ़ जाएगी। हालांकि कोलकाता में डेंगू के मामले कम हैं, फिर भी पूजा आयोजकों को इसे पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए छिड़काव करना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में मेयर ने कहा-धापा में अब और कूड़े का भंडार नहीं होगा। नगर निगम एक प्रसंस्करण इकाई बनाएगा। यह इकाई राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशों के अनुसार तीन साल के भीतर बनाई जाएगी। यह नगर निगम की अपनी ज़मीन पर होगी।