2026 चुनाव से पहले जामुड़िया मे तृणमूल कांग्रेस के अंदर जमकर नजर आई गुटबाजी |
जामुड़िया : 2026 चुनाव से पहले जामुड़िया मे तृणमूल कांग्रेस के अंदर जमकर नजर आई गुटबाजी | जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत वार्ड संख्या 5 में बीते देर रात शनिवार को वार्ड संख्या 5 की पार्षद बन्दना रुईदास और जामुड़िया के युवा तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक एक के पूर्व उपाध्यक्ष गोपी धीबर के बीच हुई जमकर मारपीट, इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए गोपी धीबर ने बताया कि शनिवार को करीब रात 10 बजे आरएनएस क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए जामुड़िया गांव के अंदर नाचते गाते हुए लोग जा रहे थे एवं साथ में आतिशबाजी की जा रही थी आतिशबाजी चलाते समय किसी कारण एक महिला के पैर पर पटाखे की चिंगारी गिर गई इसी को लेकर वार्ड संख्या 5 की पार्षद बन्दना रुईदास और उसके पति सीताराम रुईदास ने आरएनएस क्लब के सभी सदस्यों को गाली गलौज की एवं गोपी धीबर का कमीज का कालर पकड़ कर उसके साथ धक्का मुक्की की गई इस तरह की हरकत जामुड़िया थाना की पुलिस के सामने की गई पुलिस के सामने बन्दना रुईदास ने यह सारी घटना घटित की गोपी धीबर ने बताया कि एक महिला ने इस तरह की हरकत की इसलिए हमने महिला समझकर उसके ऊपर हाथ तक नहीं उठाया यह पूरी घटना पुलिस ने अपने आंखों से देखी, बन्दना रुईदास ने कहां की यह दुर्गा पूजा ब्राह्मण पाड़ा की है जो भी करना है आप लोग अपने पाड़ा में कीजिए बन्दना रुईदास ने गाँव मे जातिवाद बांटने की कोशिश की है इस तरह की भाषा एक वार्ड पार्षद को शोभा नहीं देता और यह दुर्गा पूजा हम सभी जाति को लेकर करते हैं इसमें हम कभी भेदभाव नहीं करते हैं परन्तु रुईदास पाड़ा के सबसे ज्यादा की संख्या में लोग इस पंडाल में पूजा करने आते हैं परंतु जिस तरह से वार्ड संख्या 5 की पार्षद बन्दना रुईदास और उनके पति सीताराम रुईदास ने जिस तरह से व्यवहार सभी लोगों के साथ किया है यह बहुत ही निंदनीय है गोपी धीबर ने कहा है कि अगर उन लोगों को आरएनएस क्लब की इस दुर्गा पूजा को लेकर कोई आपत्ति है तो हमारे जितने भी सदस्य है इस बात को लेकर एक बैठक बुलाते हैं और बात विचार कर के अगले साल से पूजा को स्थगित कर देंगे | वही इस घटना को लेकर बन्दना रुईदास ने बताया कि आरएनएस क्लब मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था परंतु विसर्जन के दौरान आतिशबाजी फोड़ना निषेध था परंतु फिर भी इन्होंने आतिशबाजी का कार्यक्रम सड़क के ऊपर किया जिसके कारण एक महिला की टांग पूरी तरह झुलस गई इस घटना को लेकर आरएनएस क्लब के सदस्यों एवं क्लब के सचिव को कहा कि इस वर्ष जो आतिशबाजी हुई है यह अगले वर्ष से नहीं होनी चाहिए बस इतना बोलने के बाद ही हमारे ऊपर पूरी तरह से हमला हो गया यह हमला आरएनएस क्लब के सभी सदस्यों ने मिलकर किया, बन्दना रुईदास स्वीकार किया कि यह सारे क्लब के सदस्य तृणमूल कांग्रेस के ही कार्यकर्ता है घटना की सूचना पाकर रविवार की सुबह 5:00 बजे युवा नेता प्रेमपाल सिंह बन्दना रुईदास के घर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की और कहा कि दुर्गा पूजा सभी के लिए है आतिशबाजी होनी चाहिए परंतु इससे किसी को क्षति न पहुंचे यह भी ध्यान में रखना चाहिए और बन्दना रुईदास हमारी बहन है और हम इसके साथ हमेशा खड़े हैं | रविवार को करीब 12:00 बजे बन्दना रुईदास ने जामुड़िया थाने मे इस घटना को लेकर एक लिखित तौर पर प्राथमिकता दर्ज कराई |