ITR Filing Last Date: अब बस आज तक का ही है वक्त... धड़ाधड़ फाइल हो रहे रिटर्न, सर्वर ओवरलोड

ITR Filing Last Date: अब बस आज तक का ही है वक्त... धड़ाधड़ फाइल हो रहे रिटर्न, सर्वर ओवरलोड

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) Last Date: इनकम टैक्स पोर्टल पर कुछ दिक्कतें सामने आ रही हैं. कई चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्सपेयर्स अपना एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं.

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख आज, 15 सितंबर 2025 है। अब तक छह करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। अंतिम समय पर जल्दबाजी से बचने के लिए आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए चौबीस घंटे सपोर्ट सेवा भी उपलब्ध कराई है। इस दौरान यह भी चर्चा हो रही है कि रिटर्न फाइलिंग की डेडलाइन आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इसी बीच, इनकम टैक्स पोर्टल पर कुछ तकनीकी समस्याएं देखने को मिली हैं। कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्सपेयर्स अपना एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) डाउनलोड करने में असमर्थ रहे हैं। हालांकि यह समस्या सभी यूजर्स को नहीं हो रही और यह पूरे सिस्टम में भी नहीं है। ऐसा संभव है कि एक साथ अधिक लोग लॉगिन करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे सर्वर पर दबाव बढ़ गया है। रिटर्न फाइलिंग की इस आखिरी अवस्था में कई लोग तेजी से अपना ITR जमा कर रहे हैं, जिससे पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ गया है। इसे आप एक चौड़ी सड़क की तरह समझ सकते हैं, जहां ट्रैफिक जाम की वजह से कुछ वाहन धीमे चल रहे हैं जबकि कुछ तेजी से निकल रहे हैं।

आयकर विभाग ने 13 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी थी कि अब AIS थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर के जरिए डाउनलोड नहीं किया जा सकता। AIS डाउनलोड करने का एकमात्र तरीका अब ई-फाइलिंग ITR पोर्टल पर लॉगिन करके AIS कंप्लायंस पोर्टल (https://ais.insight.gov.in/complianceportal/ais) पर जाना है। इसके बावजूद कुछ यूजर्स का कहना है कि पोर्टल आसानी से खुल रहा है और AIS डाउनलोड कुछ सेकंड में हो जा रहा है, वहीं कुछ के लिए इसमें 10 मिनट तक लग जाते हैं।

इस स्थिति में यूजर्स को क्या करना चाहिए? वे माइक्रोसॉफ्ट एज (वर्जन 88 या उससे ऊपर), गूगल क्रोम (88+), मोजिला फायरफॉक्स (86+) या ओपेरा (66+) जैसे अपडेटेड ब्राउजर का इस्तेमाल करें। साथ ही, विंडोज 7 या उसके बाद के वर्जन, लिनक्स या मैक ओएस के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग करें। ब्राउजर की कुकीज और साइट डेटा साफ रखें और यदि संभव हो तो हाई स्पीड ईथरनेट वायर्ड कनेक्शन का उपयोग करें ताकि बेहतर अनुभव मिल सके।

Tags:

Related Posts

About The Author

Advertisement

Latest News