अनिल अंबानी के घर समेत अन्य ठिकानों पर रेड

अनिल अंबानी के घर समेत अन्य ठिकानों पर रेड

अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं| ईडी के बाद अब सीबीआई 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े स्थलों की तलाशी ले रही है|

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं| ईडी के बाद अब सीबीआई 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े स्थलों की तलाशी ले रही है|  सीबीआई सुबह 7 बजे से अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी में जुटी रही| सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं| कफ परेड सीविंड स्थित उनके आवास पर सुबह करीब सात से 8 बजे अधिकारी पहुंचे और तब से तलाशी जारी है| अनिल अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद हैं| इससे पहले अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की थी|
ईडी ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी को कथित 17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस की चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था| उससे भी पहले ईडी ने अनिल अंबानी से जुड़ी व्यावसायिक संस्थाओं पर छापेमारी की थी| ईडी ने रिलायंस ग्रुप से जुड़ी 50 व्यावसायिक संस्थाओं और  25 व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी| ये छापे मुंबई में कम से कम 35 जगहों पर मारे गए थे, जो 24 जुलाई को हुए थे| 
सीबीआई ने दर्ज किए थे एफआईआर 
छापेमारी से पहले सीबीआई ने दो एफआईआर दर्ज किए थे, जिसके बाद ईडी ने छापेमारी की थी| वहीं अब सीबीआई की भी जांच चल रही है| यह छापेमारी कथित 17000 करोड़ रुपये बैंक लोन फ्रॉड को लेकर है, जो वित्त वर्ष 2017-2019 के बीच यस बैंक द्वारा अनिल अंबानी की कंपनियों को अवैध तरीके से लोन के रूप में ट्रांसफर किया गया था|ईडी सूत्रों के मुताबिक, अनिल अंबानी की कंपनियों को लोन दिए जाने से ठीक पहले, यस बैंक के प्रमोटर्स को उनके व्यवसाय में मोटा पैसा मिला था| बस इसी को लेकर रिश्वत और दोनों के बीच कनेक्शन की जांच चल रही है|

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News