अफ़ग़ानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप: 600 से अधिक मौतें

1,500 से ज़्यादा घायल

अफ़ग़ानिस्तान में 6.0 तीव्रता का भूकंप: 600 से अधिक मौतें

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी हिस्से में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है।

काबुल : अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी हिस्से में रविवार देर रात आए 6.0 तीव्रता के भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,500 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

भूकंप का केंद्र जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर दूर, सतह से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था। आधी रात को आए इस भूकंप के कारण मिट्टी और पत्थर से बने घर ध्वस्त हो गए। झटके 400 किलोमीटर दूर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक महसूस किए गए।

दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित

भूकंप से प्रभावित ज़्यादातर इलाके पर्वतीय और दूर-दराज़ के हैं, जहाँ मोबाइल नेटवर्क बहुत सीमित है और भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं। घायलों को मलबे से निकालकर हेलीकॉप्टरों से सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है। राहत दल अब भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

यह आपदा ऐसे समय में आई है जब अफ़ग़ानिस्तान पहले से ही गहरे मानवीय संकट से जूझ रहा है। एक ओर अंतरराष्ट्रीय मदद में लगातार कमी आ रही है, तो दूसरी ओर पड़ोसी देशों से बड़ी संख्या में शरणार्थियों को वापस भेजा जा रहा है।

भारी तबाही की आशंका

शुरुआत में सरकारी प्रसारक रेडियो टेलीविज़न अफ़ग़ानिस्तान (RTA) ने मौतों की संख्या 500 बताई थी। राजधानी काबुल में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी कि बचाव दल दूरस्थ गाँवों तक पहुँचने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शरफ़त ज़मान ने बताया कि अभी तक केवल कुछ क्लीनिकों से प्राप्त आँकड़ों में ही 400 से ज़्यादा घायलों और कई मौतों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह संख्या और बढ़ सकती है।

रॉयटर्स टेलीविज़न की तस्वीरों में दिखा कि हेलीकॉप्टर घायलों को निकाल रहे हैं और स्थानीय लोग सैनिकों व डॉक्टरों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस तक पहुँचा रहे हैं। मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि कुनार प्रांत के तीन गाँव पूरी तरह तबाह हो गए हैं और आसपास के कई गाँवों में भी भारी नुक़सान हुआ है। कुनार प्रांत के सूचना प्रमुख नजीबुल्लाह हनीफ़ ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों में 250 मौतों और 500 घायलों का आँकड़ा सामने आया है, हालांकि हालात बदलने पर ये आँकड़े और बढ़ सकते हैं।

एक ही गाँव में 30 मौतें

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सिर्फ़ एक गाँव में ही 30 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों घायलों को अस्पताल भेजा गया है। राहतकर्मी पाकिस्तान की ख़ैबर पख़्तूनख़्वा सीमा से लगे इलाक़ों में लोगों की तलाश कर रहे हैं।

तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक किसी भी विदेशी सरकार ने राहत और बचाव कार्य के लिए मदद की पेशकश नहीं की है।

अफ़ग़ानिस्तान भूकंपों के प्रति बेहद असुरक्षित

अफ़ग़ानिस्तान अक्सर भीषण भूकंपों की चपेट में आता है, ख़ासकर हिंदुकुश पर्वत श्रृंखला में, जहाँ भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं। अक्टूबर 2023 में पश्चिमी प्रांत हेरात में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें लगभग 1,500 लोगों की जान गई थी।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News