कोलंबिया में दो बड़े आतंकी हमले
18 लोगों की मौत
कोलंबिया गुरुवार को दो बड़े आतंकी हमलों से कांप उठा| सबसे पहले ऐंटिओक्विया विभाग के अमाल्फी इलाके में एक नेशनल पुलिस का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर मार गिराया गया|
कोलंबिया : कोलंबिया गुरुवार को दो बड़े आतंकी हमलों से कांप उठा| सबसे पहले ऐंटिओक्विया विभाग के अमाल्फी इलाके में एक नेशनल पुलिस का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर मार गिराया गया| कोका की अवैध खेती नष्ट करने के मिशन पर गए इस हेलिकॉप्टर पर गोलीबारी की गई, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई| इसके कुछ ही घंटों बाद, देश के तीसरे सबसे बड़े शहर काली में तबाही मच गई| कोलंबियन एयरोस्पेस फोर्स बेस के पास एक ट्रक में जोरदार धमाका हुआ| इस विस्फोट में 6 लोगों की जान चली गई, जबकि 71 से ज्यादा लोग घायल हो गए|
धमाके के बाद पूरे शहर में अफरातफरी मच गई| कई घरों और दुकानों के शीशे टूट गए और घायलों को फौरन अस्पतालों में भर्ती कराया गया| एक स्कूल खाली कराना पड़ा| कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावों पेत्रो ने इन हमलों के पीछे पूर्व गुरिल्ला ग्रुप के असंतुष्ट धड़ों को जिम्मेदार ठहराया| उन्होंने कहा कि ये वही गुट हैं जिन्होंने 2016 की शांति संधि को मानने से इनकार कर दिया था| पेत्रो ने ट्वीट कर कहा- ‘इन हमलों ने एक बार फिर हमें याद दिलाया है कि शांति की राह आसान नहीं है. आतंक और हिंसा हमें झुका नहीं सकते|’ काली के मेयर आलेखांद्रो एदर ने कहा कि फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां चौकसी बरत रही हैं और शहर में बड़े ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी गई है| साथ ही उन्होंने हमलावरों तक पहुंचने के लिए 10 हजार अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किया है| 40 साल के प्रत्यक्षदर्शी एलेक्सिस आतिजाबाल ने आशंका जताई कि धमाके में आम नागरिक भी मारे गए हैं| उन्होंने कहा, ‘सड़क से गुजर रहे कई लोग सीधे धमाके की चपेट में आ गए|’ कोलंबिया की प्रांतीय गवर्नर डिलियन फ्रांसिस्का टोरो ने इसे सीधा ‘आतंकी हमला’ बताया और कहा, ‘आतंकवाद हमें पराजित नहीं कर सकता|’ यह धमाका उस समय हुआ है जब कोलंबिया में 2026 के राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं| अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है|