ट्रम्प ने चीन पर 200% टैरिफ लगाने की दी धमकी

चीन ने जवाब में 125% टैरिफ लगाने की बात कही|

ट्रम्प ने चीन पर 200% टैरिफ लगाने की दी धमकी

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 200% टैरिफ लगाने की धमकी दी है| ट्रम्प ने कहा,अगर चीन ने अमेरिका को पर्याप्त मात्रा में मैग्नेट (चुम्बक) की सप्लाई नहीं की, तो उनके आयात पर भारी टैरिफ लगाया जा सकता है| ट्रम्प ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि वह चीन के साथ बेहतर रिश्ता चाहते हैं, लेकिन व्यापारिक तनाव अभी भी बना हुआ है| उन्होंने कहा कि व्यापार विवाद में वॉशिंगटन की स्थिति से ज्यादा मजबूत है| ट्रम्प ने कहा, चीन के पास कुछ कार्ड हैं| हमारे पास भी कुछ कार्ड हैं, लेकिन मैं ये पत्ते नहीं खेलना चाहता| अगर मैंने ऐसा किया, तो चीन बर्बाद हो जाएगा| मैं ये पत्ते नहीं खेलूंगा| ट्रम्प ने यह टिप्पणी साउथ कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ बैठक के दौरान की|
ट्रम्प ने आगे कहा कि उन्होंने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की है और बीजिंग की यात्रा पर विचार कर रहे हैं| उन्होंने कहा, किसी भी समय, शायद इसी साल या उसके तुरंत बाद, मैं चीन जा सकता हूं| उन्होंने यह भी बताया कि शी जिनपिंग ने उन्हें न्यौता दिया है| इससे पहले ट्रम्प ने 12 अगस्त को 90 दिनों के लिए टाल दिया था| ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि उन्होंने यूएस-चीन टैरिफ डेडलाइन 9 नवंबर तक बढ़ाने के एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है| इससे पहले अमेरिका और चीन के बीच 11 मई को जिनेवा में ट्रेड डील हुई थी| अमेरिका और चीन के बीच लंबा टैरिफ वॉर चला| ट्रम्प ने चीन पर 245% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी| चीन ने जवाब में 125% टैरिफ लगाने की बात कही| हालांकि, जिनेवा ट्रेड डील के बाद यह लागू नहीं हुआ|

Tags:

About The Author

Ajay Kumar Mohta Picture

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।

Advertisement

Latest News

सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ  जल्द सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ  जल्द
इस प्रशिक्षण शिविर में कई प्रकार की प्रशिक्षण दिए जाएंगे यह प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से निशुल्क होगा
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं,
"हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जीएसटी स्लैब में बदलाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन कदमों से उपभोक्ताओं को राहत तो जरूर मिलेगी
After over four decades in the insurance industry
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा अक्टूबर में होने की संभावना है। चुनाव आयोग नवंबर में दो से तीन चरणों में मतदान करा सकता है।
2024 से पहले आए पश्चिम बंगाल के मतुआ समुदाय सीएए के तहत कर सकेंगे नागरिकता के लिए आवेदन