ऐसी फिल्में जिनमें हीरोइन शेरनियों की तरह लड़ीं,
लिस्ट में मौजूद 5 एक्ट्रेस में एक बॉलीवुड से
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में भी बनीं जिसमें एक्ट्रेसेस ने अपने एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों का दिल जीता. आज उन्हीं हसीनाओं की बात करेंगे. यहां देखें लिस्ट.
फीमेल लीड एक्ट्रेसेस का दमदार एक्शन, जिसने दर्शकों को किया हैरान
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई फिल्मों ने ऐसे किरदार पेश किए हैं, जिन्होंने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। खासतौर पर कुछ फिल्मों में फीमेल लीड कैरेक्टर्स के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस ने सबको हैरत में डाल दिया। इन हसीनाओं ने स्क्रीन पर शेरनियों की तरह बेखौफ लड़ाई लड़ते हुए अपने टैलेंट का ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थके। इस लिस्ट में हॉलीवुड की कई सुपरस्टार एक्ट्रेसेस के नाम आते हैं और साथ ही इसमें एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का दिलचस्प किस्सा भी शामिल है।
1. एंजेलिना जोली – सॉल्ट (2010)
हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जोली हमेशा अपने एक्टिंग और एक्शन के लिए जानी जाती हैं। 2010 में आई स्पाई थ्रिलर सॉल्ट में उन्होंने अपने ही हाथों से किए गए स्टंट्स और शानदार एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों को बेहद इंप्रेस किया। फिल्म की टीम का कहना था कि ज्यादातर स्टंट्स उन्होंने खुद किए ताकि दृश्य बिल्कुल रियल लगें। आज भी इस फिल्म को उनके सबसे बेहतरीन एक्शन रोल्स में माना जाता है।
2. एना डी अरमास – बैलेरिना (जॉन विक यूनिवर्स)
जून 2025 में रिलीज हुई बैलेरिना में एना डी अरमास ने शानदार एक्शन परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया। ट्रेलर रिलीज के समय ही उनकी फाइटिंग सीक्वेंस चर्चा में आ गए थे, जहां वो कीनू रीव्स के साथ खतरनाक लड़ाई करती नजर आती हैं। फिल्म में उनके दमदार और आक्रामक एक्शन ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
3. उमा थर्मन – किल बिल (2003–2004)
क्वेंटिन टैरनटीनो की सुपरहिट फिल्मों किल बिल पार्ट 1 (2003) और पार्ट 2 (2004) में उमा थर्मन ने अपने करिश्माई एक्शन और तलवारबाजी से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने फिल्म में एक फाइटर का ऐसा अवतार निभाया जिसने उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर और भी लोकप्रिय बना दिया।
4. मिशेल रोड्रिग्ज – फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइज़ी
2001 में रिलीज हुई फास्ट एंड फ्यूरियस से लेकर अब तक मिशेल रोड्रिग्ज ने हर पार्ट में अपने दमदार एक्शन से दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म के शुरुआती हिस्से में ही उन्होंने अपनी मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस और धमाकेदार स्टंट्स से साबित कर दिया था कि फीमेल एक्टर भी मेल लीड्स के बराबर दमखम दिखा सकती हैं। फ्रेंचाइज़ी की लगभग हर फिल्म में उनका एंग्री और फाइटिंग अवतार खास आकर्षण रहा है।
5. तापसी पन्नू – बेबी (2015) और नाम शबाना (2017)
बॉलीवुड में तापसी पन्नू ने अपनी पहचान एक दमदार और टैलेंटेड एक्ट्रेस के रूप में बनाई। फिल्म बेबी (2015) में उनके किरदार को इतना पसंद किया गया कि आगे चलकर उस पर नाम शबाना (2017) नाम से स्पिन-ऑफ फिल्म बनाई गई। इस फिल्म में उन्होंने एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई और खुद अपने स्टंट्स परफॉर्म किए। उनके एक्शन सीन्स और पावरफुल परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया कि बॉलीवुड में भी फीमेल लीड्स दमदार एक्शन कर सकती हैं।