सिलाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जल्द
जोका में आनंद भवन में खुलने जा रहा है नया प्रशिक्षण शिविर
इस प्रशिक्षण शिविर में कई प्रकार की प्रशिक्षण दिए जाएंगे यह प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से निशुल्क होगा
बुधवार को ट्रस्ट के एक विशेष बैठक में यह तय कर किया गया है की अलग-अलग अंचलों में प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए बुधवार को हुई बैठक में बैठक के संयोजक थे पं गणेश दत्त पांडे जी उनके निवास स्थान में ही यह बैठक संपन्न हुआ उनके नेतृत्व आप प्रेरणा से आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि खिदिरपुर सिलाई म्यूजिक और अन्य प्रकार के कई प्रशिक्षण वर्ग जो हमारा खिदिरपुर ब्रांच में चल रहा है वह काफी आशाओं से उपयुक्त परिणाम दे चुका है अब तक 70 महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र से वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं पिछले 3 महीना से यह प्रशिक्षण शिविर अपने गति को पकड़ चुका है चार मशीन तीन कंप्यूटर के साथ म्यूजिक मेहंदी और ब्यूटीशियन का कोर्स भी महिलाओं को दिया जा रहा है जिससे स्थानीय महिलाएं काफी लाभ उठा रही है
आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि अब दूसरा ब्रांच हम लोग बेहला के जोक स्थित आनंद भवन में आदरणीय *पं गणेश दत्त पांडे* जी के प्रेरणा से खोलने जा रहे हैं आशा है की दिवाली तक यह प्रत्याशिक्षण शिविर का उद्घाटन भी कर दिया जाएगा
इस प्रशिक्षण शिविर ब्रांच की संयोजिका होगी *पिंकी पांडे* और कुछ महिला सदस्यों द्वारा इसे संचालित किया जाएगा
ट्रस्ट का उद्देश्य है सेवा ,सुरक्षा और संस्कार हम अपने महिला शक्ति को सशक्त बनाएं स्वावलंबी बनाएं इसी योजना के तहत हम आगे कार्य करते रहेंगे आप सब सदस्यों का सहयोग हम सब की सफलता है यह जानकारी ट्रस्ट के सह सचिव मृत्युंजय पांडे ने दिया