दार्जिलिंग पहाड़ों में पर्यटकों के लिए नई जॉय राइड सेवा

दार्जिलिंग पहाड़ों में पर्यटकों के लिए नई जॉय राइड सेवा

पहाड़ों की गोद में हरे-भरे चाय बागानों के बीच से दौड़ती टॉय ट्रेन मानो किसी स्वप्नलोक की यात्रा के समान है।

निज संवाददाता : पहाड़ों की गोद में हरे-भरे चाय बागानों के बीच से दौड़ती टॉय ट्रेन मानो किसी स्वप्नलोक की यात्रा के समान है। खिड़की के पास बैठे यात्रियों की आंखों के सामने उभर आती है  धुंधली कंचनजंघा, सुनहरी धूप में चमचमाते पहाड़ी दृश्य और चाय-बागानों की अनुपम सुंदरता। इस मनमोहक सफ़र को और भी रंगीन बनाने के लिए दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे प्रशासन आगामी दुर्गापूजा पर एक साथ तीन नई जॉय राइड सेवाएं शुरू कर रहा है। 
त्योहारों के मौसम में पहाड़ी शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी, ऐसा अनुमान है। इसी भीड़ को संभालने और यात्रियों को  विशेष सुविधा देने के मकसद  से यह कदम उठाया गया है। प्रशासन का कहना है कि नई जॉय राइड सेवाएं पर्यटकों के लिए अतिरिक्त आकर्षण साबित होंगी।
चाय-बागानों के बीच से गुजरती टॉय ट्रेन की सैर जहां एक अनोखा अनुभव है, वहीं दार्जिलिंग चाय की खुशबू और स्वाद को लेकर अब पर्यटन में नया आयाम खुल रहा है। पर्यटकों के लिए विशेष रूप से रखा गया है चाय-बागान भ्रमण कार्यक्रम, जिसमें वे चाय बनाने की पूरी प्रक्रिया करीब से देख सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें ताज़ी बनी चाय का स्वाद चखने का भी अवसर मिलेगा।
इतिहासप्रेमी से लेकर प्रकृतिप्रेमी—सभी पर्यटकों ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया है। यानी दुर्गापूजा के मौके पर पहाड़ों का सफर इस बार और भी यादगार, रोमांचक और आनंददायक होगा।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News