थ्री स्टार, नीली बत्ती वाली कार, एडीजीपी की वर्दी,

पश्चिम बंगाल के ठग के सामने आई असली पुलिस 

थ्री स्टार, नीली बत्ती वाली कार, एडीजीपी की वर्दी,

पश्चिम बंगाल पुलिस को सन्न कर देने वाली एक घटना सामने आई है। राज्य के हुगली जिले की नंबर प्लेट वाली गाड़ी के साथ खुद को एडीजीपी बताता हुए एक शख्स राजस्थान पहुंच गया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पुलिस को सन्न कर देने वाली एक घटना सामने आई है। राज्य के हुगली जिले की नंबर प्लेट वाली गाड़ी के साथ खुद को एडीजीपी बताता हुए एक शख्स राजस्थान पहुंच गया। अलवर के पास धौलपुर में जब स्थानीय पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने जांच की। इसमें एडीजीपी बनकर रौब गांठ रहे जालसाज का भांडा फूट गया। यह घटना धौलपुर में चेक प्वाइंट पर हुई। पुलिस ने नीली बत्ती लगी एक कार को रोका। इसके बाद आगे जो हुआ उसके बाद पुलिसकर्मी भी दंग रहे गए। आरोपी ने पुलिस के सामने खुद को नेशनल सिक्योरिटी कॉप का एडीजी बताया। उसने चार आईडी कार्ड दिखाए, जो जांच में फर्जी निकले।

तीन महीने में दूसरा बड़ा मामला

पश्चिम बंगाल को मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के धौलपुर में पकड़े गए शख्स की पहचान सुप्रियो मुखर्जी (45) के रूप में हुई है। वह नीली गाड़ी में बत्ती लगाकर खुद को सीनियर आईपीएस बता रहा था। उसने पूछताछ में खुद को नेशनल सिक्योरिटी कॉप एडीजीपी बताया था। गाड़ी हुगली जिले में पंजीकृत है। राजस्थान में बंगाल के फर्जी ऑफिसर बनकर घूम रहे शख्स की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप है। यह घटना ऐसे वक्त पर सामने आई है जब जुलाई महीने में यूपी पुलिस ने मथुरा में बंगाल के एक शख्स को फर्जी डीएसपी के तौर पर अरेस्ट किया है। सिद्धार्थ चक्रवर्ती का नाम शख्स खुद को यूपी पुलिस में डीएसपी बातकर शराब पी रहे लोगों से रुपये ऐंठता था।
क्यों हुआ पुलिस को शक?
खुद को एडीजीपी बताने वाल शख्स खुद ही कार चल रहा था। कार में उसकी पत्नी भी थी। राजस्थान में स्थानीय पुलिस को यह देखकर शक हुआ। इसके बाद गाड़ी के नंबर के साथ अगले चेक प्वाइंट पर यह सूचना भेजी गई। राजस्थान पुलिस ने आरोपी के पास से नीली बत्ती लगी एक कार, एक एयर रिवॉल्वर, एक एयर पिस्टल और दो एयर राइफल जब्त की। धौलपुर के सदर पुलिस एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और चार अलग-अलग फोटो पहचान पत्र मिले। पुलिस के अनुसार आरोपी वर्दी का इस्तेमाल प्रभाव जमाने, टोल टैक्स से बचने और चेक-पॉइंट्स से बचने के लिए कर रहा था। पहचान पत्र पर लगी हर तस्वीर में वर्दी पर तीन सितारे लगे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी पंजाब जा रहा था। वह ग्वालियर से राजस्थान पहुंचा था।

 

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर
    भोपाल : उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर सभी फिजियोथैरेपिस्ट को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने
देहदान दूसरों को जीवन देने का ईश्वरीय कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा फीस में अनियमित वृद्धि को रोकने के लिये प्रावधान
संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिये संस्कृत विद्यालयों का संचालन
श्री रामकृष्ण बी.टी. कॉलेज, दार्जिलिंग में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
राज्य मंत्री श्री टेटवाल ने किया मिशन त्रिनेत्रम् का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवतालाब शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया