BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 सितंबर को, एडमिट कार्ड जारी – ऐसे करें डाउनलोड
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 13 सितंबर 2025 को एक ही पाली में आयोजित होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बहुप्रतीक्षित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (CCE Prelims) के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
कब होगी परीक्षा?
इस परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में होगा। उम्मीदवारों को कुल दो घंटे का समय मिलेगा।
परीक्षा केंद्र पर एंट्री टाइम
आयोग ने उम्मीदवारों को समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी है। प्रवेश सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और अधिकतम 11 बजे तक ही उम्मीदवार अंदर जा सकेंगे। इसके बाद किसी भी स्थिति में एंट्री नहीं मिलेगी। उम्मीदवारों को 9:30 से 10 बजे के बीच केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।
एडमिट कार्ड कब से उपलब्ध?
बीपीएससी ने बताया कि ई-एडमिट कार्ड 6 सितंबर 2025 से ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार इन्हें केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने साफ किया है कि एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजे जाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
-
सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in या bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं।
-
"My Account" सेक्शन में लॉगिन करें।
-
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
-
संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड सेक्शन में View/Download पर जाएं।
-
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे PDF में सेव करें और प्रिंट कर लें।