पांडेश्वर में BLO नियुक्ति पर विवाद

जितेंद्र तिवारी ने उठाए सवाल

पांडेश्वर में BLO नियुक्ति पर विवाद

आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और पांडेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने प्रेस वार्ता कर पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई BLO (Booth Level Officer) की नियुक्तियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर और पांडेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी ने प्रेस वार्ता कर पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई BLO (Booth Level Officer) की नियुक्तियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

 

तिवारी का आरोप है कि पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के दफ्तर में बैठकर 103 BLO की सूची तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि इस सूची में शामिल अधिकांश BLO दूसरे जिलों से लाए गए हैं, जबकि कई ऐसे लोग भी शामिल हैं जो स्वास्थ्यकर्मी या सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं।

 

जितेंद्र तिवारी ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ करार देते हुए कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि और वहां की ERO (Electoral Registration Officer) मिलकर पूरे प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण बना रहे हैं।

 

उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले को लेकर उन्होंने और उनके सहयोगियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) को पत्र और ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो वह लोग कानून का सहारा लेने को मजबूर होंगे।

 

तिवारी ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए, लेकिन इस तरह की कार्यप्रणाली से आम जनता का विश्वास कमजोर होता है।

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News