हजरत मोहम्मद साहब के 1500 साल की जयंती

हजरत मोहम्मद साहब के 1500 साल की जयंती

जामुड़िया::जामुड़िया::हजरत मोहम्मद साहब के 1500 साल की जयंती के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी नबी दिवस के मौके पर जमुरिया के 6 नंबर मुस्लिम मोहल्ला स्थित मदीना मस्जिद से एक जुलूस निकाला गया यह जुलूस स्थानीय मदरसा में जाकर समाप्त हुआ यहां पर कुछ इनामी मुकाबला आयोजित किए गए जिनमें स्थानीय बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नाथ प्रतियोगिता में मोहम्मद दिल नवाज ने पहले शिफा फिरदौस ने दूसरा और महजबीन खातून ने तीसरा स्थान अख्तियार किया वहीं कीरत में मोहम्मद मोहसिन कस्फा खातून और सारा खातून को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वही तकरीर प्रतियोगिता में मोहम्मद नासिर पहले स्थान पर आए असद अहमद खान दूसरे स्थान पर और सना फिरदौस तीसरे स्थान पर आई वही इंग्लिश स्पीच प्रतियोगिता में शिफा फिरदौस पहले तैमन जुबेर खान और महाजवीं तीसरे स्थान पर आए वही प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता में तस्मिया खातून नफीसा खातून की जोड़ी पहले स्थान पर आर्यन और मोहम्मद जाहिद की जोड़ी दूसरे स्थान पर और अजमत राजा और मोहम्मद इबादत की जोड़ी तीसरे स्थान पर आई। यहां  श्रीपुर से विशेष रूप से आए सद्दाम हुसैन और अल्ताफ राजा ने नात खानी पेश किया। इन दोनों को भी यहां पर सम्मानित किया गया।   इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी इमाम को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए मदीना मस्जिद के इमाम हबीबुल्लाह मिस्बाही ने बताया पिछले तीन सालों से यहां पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है हर साल नबी दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाते हैं उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया यहां पर कुछ इमाम को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान मौलाना हबीबुल्लाह मिस्बाही के अलावा हाफिज वैजुल हक साहब मौलाना जमीरउद्दीन साहब हाफिज सनव्वर साहब हाफिज जसीम साहब हाफिज तौकीर साहब कारी किस्मत साहब सहित विभिन्न विशिष्ट लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आवेश के इसमें फिलिस्तीन में जिस तरह से बमबारी की जा रही है और छोटे-छोटे बच्चों की हत्या की जा रही है इसे लेकर भी एक  प्रस्तुति की गई और तुरंत इजरायल द्वारा ग़ज़ा क्षेत्र में बच्चों पर जो जुल्म किया जा रहा है उसे तुरंत रोकने की मांग की गई

Tags:

About The Author

Advertisement

Latest News