श्री रामकृष्ण बी.टी. कॉलेज, दार्जिलिंग में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

कॉलेज की शिक्षक प्रभारी सुश्री प्रो. लोचन थापा सभी को अच्छे शिक्षक बनने की प्रेरणा दी

श्री रामकृष्ण बी.टी. कॉलेज, दार्जिलिंग में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया।

दार्जिलिंग : शुक्रवार को श्री रामकृष्ण बी.टी. कॉलेज, दार्जिलिंग में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक प्रभारी आदरणीया प्रो.लोचन थापा, सुश्री पी.एल. शेर्पा श्रेष्ठ, प्रो.श्रीवर्ण मंडल, प्रो.आनंद दास, प्रो.खिरण सूबा, डॉ. मौसुमी सरकार, डॉ. प्रियंका कुमारी दूबे, अध्यापक श्री भूपाल सिंगौरे, सुश्री बंदना गुरुङ, सुश्री प्रियंका गुप्ता, सुश्री सलोनी मोक्तान, श्री कुमार तमांग सहित शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी और द्वितीय एवं चतुर्थ सत्र के प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी उपस्थित प्राध्यापकों द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया और शिक्षक दिवस का केक काटा गया। इसके पश्चात प्रशिक्षार्थी योजना सुनाम ने डॉ. राधाकृष्णन का परिचय प्रस्तुत किया और मिङ्गा लमु शेर्पा ने एक कविता की प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रशिक्षार्थियों ने सभी शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों को उपहार वितरित किया गया। सांस्कृतिक नृत्य, संगीत वादन, एकल गीत जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।

IMG-20250907-WA0008

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों के बीच मनोरंजक खेल का आयोजन भी हुआ। प्रथम चरण के अंत में कॉलेज की शिक्षक प्रभारी सुश्री प्रो. लोचन थापा सभी को अच्छे शिक्षक बनने की प्रेरणा दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की और प्रा. श्रीवर्ण मंडल ने नेपाली संस्कृति और शिक्षक के महत्व को बताया। अन्य उपस्थित प्राध्यापक आनंद दास ने श्री राधाकृष्णन के योगदान के साथ ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले को भी स्मरण किया, प्राध्यापक खिरण सूबा ने छात्र छात्राओं के एकता पर बल देते हुए शिक्षक की भूमिका को बताया , डॉ.मौसुमी सरकार ने इस अवसर पर अपने गुरुओं, अपने अभिभावकों को याद करते हुए शिक्षक के लिए छात्रों को महत्वपूर्ण माना, डॉ. प्रियंका कुमारी दूबे ने राधाकृष्णन के योगदान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षार्थियों के अनुशासन पर भी अपने विचार साझा किए, सुश्री बंदना गुरुङ, सुश्री प्रियंका गुप्ता, सुश्री सलोनी मोक्तान आदि ने भी अपने वक्तव्यों में शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित किया और प्रशिक्षार्थियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की।

द्वितीय चरण में प्रशिक्षार्थियों और प्राध्यापकों द्वारा भी गीत, कविता जैसी रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं, वहीं अशैक्षणिक कर्मचारियों के बीच भी समान रूप से मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। साथ ही, अंत में प्रशिक्षार्थी नित्य राई ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षार्थी पुरुषोत्तम शर्मा एवं रेबिका दियाली ने किया।

Tags:

About The Author

Ajay Kumar Mohta Picture

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।

Advertisement

Latest News

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर
    भोपाल : उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर सभी फिजियोथैरेपिस्ट को शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने
देहदान दूसरों को जीवन देने का ईश्वरीय कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा फीस में अनियमित वृद्धि को रोकने के लिये प्रावधान
संस्कृत भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिये संस्कृत विद्यालयों का संचालन
श्री रामकृष्ण बी.टी. कॉलेज, दार्जिलिंग में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
राज्य मंत्री श्री टेटवाल ने किया मिशन त्रिनेत्रम् का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवतालाब शिव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया