बंगाल को बदनाम करने के लिए बनाई गई है 'द बंगाल फाइल्स'
सीएम ममता बनर्जी ने लगाया आरोप
बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
निज संवाददाता : बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस माहौल में, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर राजनीतिक तनाव चरम पर है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि यह फिल्म जानबूझकर बंगाल को बदनाम करने के लिए बनाई गई है। तृणमूल सुप्रीमो ने गुरुवार को मेयो रोड स्थित टीएमसीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मंच से एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा-"वे बंगाल का इतिहास भूल गए हैं। बंगाल को बदनाम करने के लिए फिल्में बनाने के लिए पैसे।"
गौरतलब है कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर पहले भी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और बंगाल का अपमान करने का आरोप लग चुका है। ट्रेलर देखने के बाद गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी पहले ही विवेक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चुके हैं। क्या विवेक बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले इस फिल्म के जरिए किसी पार्टी को राजनीतिक फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, यह सवाल स्वाभाविक रूप से उठता है। ममता ने एक बार फिर बॉलीवुड फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में शहीद बंगाली खुदीराम बोस के बारे में गलत जानकारी दिखाए जाने का विरोध किया। इस संदर्भ में, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा-"फिल्म में खुदीराम बोस को 'सिंह' कहा गया है। जब वे फांसी पर चढ़े थे, तब तुम कहां थे, बम-राम-श्यामले? जगाई, मधाई? तुम्हारे पूर्वज अंग्रेजों के दलाल थे। तब उन्हें मुचलका भरना पड़ा था।" ममता पहले ही आदेश दे चुकी हैं कि खुदीराम की फांसी के रिकॉर्ड पुलिस संग्रहालय में सुरक्षित रखे जाएं।