रवीन्द्र सदन–नंदन–बांग्ला अकादमी प्रांगण में कल से शुरू होगा शारद पुस्तक मेला
शारद उत्सव के माहौल में इस बार भी पुस्तकप्रेमियों के लिए विशेष आयोजन लेकर आ रहा है “शारद पुस्तक पर्व 2025”।
निज संवाददाता : शारद उत्सव के माहौल में इस बार भी पुस्तकप्रेमियों के लिए विशेष आयोजन लेकर आ रहा है “शारद पुस्तक पर्व 2025”। यह पुस्तक मेला 30 अगस्त से 7 सितम्बर तक रवीन्द्र सदन–नंदन–बांग्ला अकादमी प्रांगण में चलेगा। पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से इस वर्ष भी इस उत्सव का आयोजन पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड की तरफ से किया जा रहा है। 30 अगस्त शाम 6:30 बजे शारद पुस्तक पर्व का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार शीर्षेंदु मुखोपाध्याय करेंगे। इस दिन के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री ब्रात्य बसु, इंद्रनील सेन व प्रसिद्ध साहित्यकार प्रचेत गुप्ता उपस्थित रहेंगे।
गिल्ड के महासचिव त्रिदिव कुमार चट्टोपाध्याय और अध्यक्ष सुधांशु शेखर दे ने बताया कि शारद उत्सव के इस वातावरण में पाठक, लेखक और प्रकाशकों का एक अद्भुत मिलन समारोह आयोजित करना ही इस शारद पुस्तक पर्व का मुख्य उद्देश्य है, और यह आयोजन कोलकाता के सांस्कृतिक परिवेश को और भी समृद्ध करेगा। सप्ताहभर चलने वाले इस पुस्तक मेले में प्रकाशकों के अलावा पाठकों के लिए विशेष चर्चा-सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुस्तक-प्रकाशन भी होंगे।