राजेंद्र भवन में गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सूर्य सेन स्ट्रीट स्थित राजेंद्र भवन में गणेश महोत्वसव का भव्य आयोजन किया गया।
निज संवाददाता : विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सूर्य सेन स्ट्रीट स्थित राजेंद्र भवन में गणेश महोत्वसव का भव्य आयोजन किया गया। भवन परिसर स्थित मंदिर को फूल और रंग बिरंगे लाइटों से सजाया गया था। आयोजक प्रकाश पांडे ने बताया कि राजेंद्र भवन स्थित इस मंदिर में बप्पा की पूजा अर्चना विगत 16 वर्षों से होती आ रही है। पुरोहित अजय कुमार चौबे और पंकज कुमार चौबे के सानिध्य में विधिवत पूर्जा अर्चना के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। बप्पा के दर्शन को सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। आसपास के लोगों के साथ दूर दराज से भी काफी संख्या में भक्त बप्पा के दर्शन को पहुंचे थे। बप्पा के दरबार में हाजरी लगाने वालों में अजय लुथरा, स्थानीय पार्षद, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आकाश पांडे, राजकुमार दास समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।