राज्य के 10 जिलों में  आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान

कोलकाता भी होगा प्रभावित

राज्य के 10 जिलों में  आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान

निज संवाददाता : बुधवार को कोलकाता में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। सूरज निकलने के बावजूद सूरज का नामोनिशान नहीं था। इसके साथ ही बूंदाबांदी भी हो रही थी। अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि इस हफ्ते कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों में आंधी-तूफान आने की संभावना है। कोलकाता में भी आफत जारी रहेगी। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरा दबाव दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ के इलाकों में स्थित है। यह धीरे-धीरे अपनी ताकत खो देगा और एक स्पष्ट दबाव में बदल जाएगा। हालांकि, इसके कारण अगले कुछ दिनों तक ओडिशा तट पर समुद्र उबड़-खाबड़ रहेगा। नतीजतन, मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल की खाड़ी से सटे दक्षिण बंगाल और ओडिशा के तट पर मछुआरों को शुक्रवार तक गहरे समुद्र में मछली पकड़ने न जाने की चेतावनी जारी की है।
गुरुवार से गरज के साथ बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। उस दिन सभी दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उस दिन 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश (7 से 11 सेमी) होने की संभावना है। शुक्रवार को 24 परगना, 24 मिदनापुर, पूर्व बर्दवान, मुर्शिदाबाद और नदिया में भारी बारिश की संभावना है। शनिवार को पश्चिम बर्दवान और बांकुड़ा में भी भारी बारिश की संभावना है। अगले मंगलवार तक मौसम में कोई खास सुधार होने की संभावना नहीं है। उत्तर बंगाल में भी गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। बुधवार को जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और अलीपुरद्वार में भारी बारिश की संभावना है। गुरुवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को भी जलपाईगुड़ी में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले मंगलवार तक उत्तर भारत में मौसम में ज़्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।

Tags:

About The Author

Ajay Kumar Mohta Picture

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।

Advertisement

Latest News