सीपीएम नेता दिनेश डाकुआ का निधन

राज्य मंत्रिमंडल में  राजबंगशी समुदाय के पहले सदस्य थे

सीपीएम नेता दिनेश डाकुआ का निधन

निज संवाददाता :  सीपीएम नेता दिनेश चंद्र डाकुआ का बुधवार सुबह कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में निधन हो गया। वे  95 वर्ष के थे। वे लंबे समय से बुढ़ापे से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे और कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। दिनेश ने सोमवार सुबह 11:10 बजे अंतिम सांस ली। मालूम हो कि  वे राज्य मंत्रिमंडल में पहला स्थान पाने वाले राजबंगशी समुदाय के पहले सदस्य थे। 
कोलकाता स्थित मुजफ्फर अहमद भवन का मानना है कि उनके निधन के साथ उत्तर बंगाल की राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। आजादी के बाद दिनेश वामपंथी राजनीति में शामिल हो गए थे। उन्होंने छात्र संगठनों के माध्यम से अपनी यात्रा शुरू की। कानून की पढ़ाई के साथ-साथ, मानसिक संतुलन खोने के बाद उन्होंने वकालत शुरू की। वह उत्तर बंगाल की राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे। शुरुआत में सीपीआई से जुड़े होने के बावजूद उत्तर बंगाल का यह नेता 1964 में इसके गठन के बाद सीपीआई (एम) में शामिल हो गया। उन्होंने सीपीआई की ओर से पहली बार 1962 का चुनाव माथाभांगा से लड़ा, हालांकि उन्हें उस प्रयास में हार का सामना करना पड़ा। अगले वर्ष, 1963 में, उन्होंने कूचबिहार लोकसभा उपचुनाव भी लड़ा। लेकिन वह उस चुनाव में बुरी तरह हार गए। सीपीआई में शामिल होने के बाद, वह 1967 में माथाभांगा से पहली बार विधायक चुने गए। हालांकि 1969 के चुनाव में वह कांग्रेस उम्मीदवार से हार गए। उसके बाद, दिनेश ने 1971 और 1972 के विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन सफल नहीं हुए। हालांकि, दाक्वा उत्तर बंगाल से सीपीआई की राज्य समिति के सदस्य बने। वह 1972 से 2006 तक लगातार माथाभांगा से विधायक रहे। 1987 में जब तीसरी बार वाममोर्चा सरकार बनी, तो ज्योति बसु मंत्रिमंडल में वे अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय विकास मंत्री बने। बाद में उन्हें पिछड़ा वर्ग विकास विभाग का भी प्रभार सौंपा गया।
2001 में बुद्धदेव भट्टाचार्य के नेतृत्व में गठित मंत्रिमंडल में उन्हें पर्यटन मंत्री का दायित्व सौंपा गया। 2006 के विधानसभा चुनाव में दिनेश को माथाभांगा से हटाकर अनंत रॉय को सीपीएम का उम्मीदवार बनाया गया। उस समय माथाभांगा में दिनेश के समर्थकों ने बाहरी बताकर अनंत पर हमला किया था। उस समय उन्होंने पार्टी से दूरी भी बना ली थी। हालांकि, उन्होंने सीपीएम का दामन कभी नहीं छोड़ा। दिनेश ने यह भी आरोप लगाया कि 2016 के विधानसभा चुनाव में जब तृणमूल कांग्रेस ने दूसरी बार राज्य की सत्ता पर कब्जा किया, तब उनके घर पर हमला किया गया।

Tags:

About The Author

Ajay Kumar Mohta Picture

करीबन तेरह वर्ष पहले हमने अपनी यात्रा शुरू की थी। पाक्षिक के रूप में गंभीर समाचार ने तब से लेकर अब तक एक लंबा रास्ता तय किया। इस दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई तरह के परिवर्तन घटित हो चुके हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा। इसी तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कई उतार-चढ़ाव आए हैं। सोशल व डिजिटल मीडिया के इस दौर में प्रिट में छपने वाले अखबारों व पत्रिकाओं पर संकट गहरा रहे हैं। बावजूद इसके हमारा मानना है कि प्रिंट मीडिया की अहमियत कम नहीं हुई है। और इसी विश्वास के साथ हमने अपनी निरंतरता जारी रखी है। अब हम फिर से नए कलेवर व मिजाज के साथ आपके सामने हाजिर हुए हैं।

Advertisement

Latest News

5 सितंबर को कुछ राशियों के लिए अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। 5 सितंबर को कुछ राशियों के लिए अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं।
5 सितंबर 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है? मेष, तुला, मकर समेत सभी राशियां आपके करियर, स्वास्थ्य,...
कौन हैं आशीष कपूर? रेप के आरोप में गिरफ्तार हुए यह टीवी एक्टर
अदालत ने मासूम बच्ची के दुष्कर्म व हत्या के दोषी को फांसी की सजा सुनाई।
मिशन डायरेक्टर
बरकतउल्लाह विवि में आरंभ होंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों को मिलेगी बस सुविधा : मुख्यमंत्री 
जिलों में उर्वरक वितरण में अव्यवस्था के लिए कलेक्टर होगें उत्तरदायी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री ने आध्यात्मिक गुरु श्री जग्गी वासुदेव को दीं शुभकामनाएं